महिला टी-20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिलाओं के टी-20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडीयम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 135 रन के लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने 18वें ओवर में हासिल किया।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले के बाद 35/2 स्कोर बनाया।
धीमी शुरुआत के बाद कंगारू टीम से बेथ मूनी (44) और ताहलिया मैकग्राथ (27) ने अच्छी साझेदारी की। आखिर में एलिस पेरी (31) और फोबे लिचफील्ड (16*) ने टीम को 134/5 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 25 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया।
इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट (42) और एनेके बॉश (74*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए जीत दिलाई।
मूनी
ऑस्ट्रेलिया से 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बनी मूनी
सलामी बल्लेबाज मूनी ने 42 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 44 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3,000 रन पूरे किए। उनसे पहले एलिसा हीली (3,054) और मेग लैनिंग (3,405) ये आंकड़ा छू चुकी हैं।
उनके अब 106 मैचों में 39.50 की औसत और 122.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,002 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 117* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
उपलब्धि
नॉनकुलुलेको म्लाबा ने इस संस्करण में लिए 10 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 ओवर में 31 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। विपक्षी टीम की कप्तान मैकग्राथ उनका इकलौती शिकार बनीं।
मौजूदा संस्करण में इस गेंदबाज ने 5 मैचों में 10.50 की औसत और 5.25 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 10 विकेट लिए हैं।
वह टी-20 विश्व कप के किसी एक संस्करण में 10 विकेटों का आंकड़ा छूने वाली दक्षिण अफ्रीका की पहली गेंदबाज बनी हैं।
बॉश
बॉश ने खेली मैच जिताऊ पारी
दक्षिण अफ्रीका ने जब 25 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब बॉश क्रीज पर आई।
उन्होंने 31 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा संस्करण में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
उन्होंने वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
वह 48 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया
इतिहास में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में नहीं पहुंच सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है।
इससे पहले 2009 में खेले गए पहले संस्करण के फाइनल में भी कंगारू टीम नहीं पहुंच सकी थी।
दिलचस्प रूप से 2010 से लेकर 2023 तक के सभी संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल खेला है और सर्वाधिक 6 बार खिताब अपने नाम किया है।
दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका अपने पहले खिताब की तलाश में है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले दोनों टीमें 7 मैचों में आमने-सामने हुई थी और सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे।