Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप, सेमीफाइनल: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी  
पहले सेमीफाइनल के लिए आमने-सामने हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

महिला टी-20 विश्व कप, सेमीफाइनल: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी  

Feb 23, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। केप टाउन के न्यूलैंड्स में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस विश्व कप में अब तक अजेय रही है। ऐसे में गत विजेता को हराने के लिए भारतीय टीम को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। सेमीफाइनल से जुड़ी अहम जानकारी और टीमों पर नजर डालते हैं।

टीमें 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन।

हेड-टू-हेड 

ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच 

आपसी मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 मौकों पर हराया है और 7 बार हार झेली है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने पहले खेलते हुए 2 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 20 दिसंबर 2022 को मुंबई में भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था और जीत दर्ज की थी।

रिकॉर्ड्स 

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

हीली ने अब तक 139 मैचों में 24.46 की औसत और 127.72 की स्ट्राइक रेट से 2,446 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन का आंकड़ा पार करने वाली सिर्फ दूसरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकती है। रोड्रगेज ने 79 मैचों में 1,661 रन बना लिए हैं। वह पाकिस्तान की निदा डार (1,676) को पीछे छोड़ सकती हैं। दीप्ति शर्मा ने 91 मैचों में 101 विकेट लिए हैं। वह इंग्लैंड की आन्या श्रुबसोल (102) को पीछे छोड़ सकती हैं।

सफर 

सेमीफाइनल तक ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर 

सेमीफाइनल तक के सफर में भारत को 1 मैच में हार मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप के चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। मेग लैनिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीते हैं।