विमेंस प्रीमियर लीग: सानिया मिर्जा बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम की मेंटोर
भारत की पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम की मेंटोर (उपदेशक) बनाई गई हैं। सानिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना आखिरी टेनिस टूर्नामेंट खेला था। रोहन बोपन्ना के साथ उनकी जोड़ी फाइनल मुकाबले में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार गई थी। वहीं RCB ने नीलामी में छह विदेशियों समेत 18 खिलाड़ियों के साथ अपना दल पूरा किया था।
सानिया मिर्जा ने क्या कहा?
सानिया ने RCB को दिए इंटरव्यू में कहा, "संन्यास के बाद मैं चाहती थी कि महिलाओं को प्रेरित करूं कि वो खेल में अपना करियर बनाए। इसलिए मैं RCB की टीम का हिस्सा बनी हूं। दोनों खेल में एक ही तरह का प्रेशर होता है। उसे कैसे हैंडल करना है, ये शायद मुझे अच्छे से पता है। मैं अपनी खिलाड़ियों पर इसपर फोकस करने पर जोड़ दूंगी। अगर आप ये कर लेते हैं तो कोई खेल आपके लिए आसान होगा।"
RCB टीम से जुड़ी अहम जानकारी
RCB ने नीलामी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ा दांव लगाया। उन्हें नीलामी में टीम ने 3.4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। ऋचा घोष 1.9 करोड़ रुपये के साथ टीम का हिस्सा होंगी। RCB ने नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों में सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसा पेरी पर लगाई। उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा है। 18 सदस्यीय दल में से आधे (9) ऑलराउंडर्स शामिल किए गए हैं।
सानिया से जुड़ी रोचक बातें और आंकड़े
सानिया अपने टेनिस करियर में महिला एकल रैंकिंग में शीर्ष 27वें स्थान (27 अगस्त, 2007) तक पहुंची थी। उन्होंने महिला सिंगल्स स्पर्धा में कुल 271 मुकाबले खेले, जिनमें से 161 में जीत हासिल की। इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत 62.7 का रहा। युगल स्पर्धा में उन्होंने शीर्ष रैंकिंग नंबर एक (13 अप्रैल, 2015) रह चुकी है। उन्होंने कुल 531 डबल्स मुकाबले खेलते हुए 242 में जीत हासिल की और कुल 43 खिताब जीते हैं।
मुंबई में आयोजित होगा WPL
WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। सारे मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला टी-20 विश्व कप 2023 से भाग लेकर सीधे WPL में भाग लेंगी, ऐसे में खिलाड़ियों को थकान से बचाने के लिए एक ही जगह पर सभी मैच आयोजित करवाए जाएंगे। लीग में फाइनल समेत कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। मंधाना को RCB का कप्तान बनाया जा सकता है।