WPL: दिल्ली कैपिटल्स ने की कोचिंग स्टाफ की घोषणा, जोनाथन बैटी को बनाया मुख्य कोच
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कोचिंग स्टाफ की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जोनाथन बैटी को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। भारत की पूर्व खिलाड़ी हेमलता काला और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लिसा काइटली को सहायक कोच बनाया गया है। बीजू जॉर्ज अब दिल्ली के लिए दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें फील्डिंग कोच बनाया गया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी दिल्ली के फील्डिंग कोच हैं।
अनुभवी कोच हैं बैटी
महिला क्रिकेट में बैटी को व्यापक कोचिंग अनुभव है। साल 2021 और 2022 में महिलाओं के द हंड्रेड टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली ओवल की टीम के कोच बैटी ही थे। महिलाओं की बिग बैश लीग में वह मेलबर्न स्टार्स के मुख्य कोच रह चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "यह महिला क्रिकेट के लिए काम करने का अविश्वसनीय समय है और WPL के पास विश्व स्तर पर महिलाओं के खेल को बदलने की क्षमता है।"
भारतीय महिला टीम की चयनकर्ता रह चुकी हैं हेमलता
हेमलता ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सात टेस्ट, 78 वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है और वह महिलाओं की मुख्य चयनकर्ता भी रही हैं। वनडे में उन्होंने 1, 023 रन बनाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के नीलामी के बारे में कहा, "मैं टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण से पहले अपनी टीम को एक साथ रखने के लिए उत्सुक हूं,जो मुझे विश्वास है कि महिला क्रिकेट के लिए गेमचेंजर साबित होगा।"
काइटली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं 82 वनडे
सिडनी थंडर की वर्तमान में मुख्य कोच काइटली ने एक दशक के लंबे करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट, 82 वनडे और एक टी-20 मैच खेला है। वह इंग्लैंड और पर्थ स्कॉर्चर्स की भी मुख्य कोच रह चुकी हैं। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने और दुनिया भर के कई अलग-अलग खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। WPL दुनिया भर में महिलाओं के खेल को बदलने वाला है।"
ये पांच टीमें खेलते हुए आएंगी नजर
दिल्ली की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मालिकों ने 810 करोड़ रुपये में खरीदा है। अडाणी समूह ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सबसे महंगे दाम 1,289 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं मुंबई टीम को मुंबई इंडियंस (MI) के मालिकों ने 912.99 करोड़ रुपये में अपना बनाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मालिकों ने बेंगलुरु टीम को 901 करोड़ रुपये में खरीदा है और कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ स्थित टीम को 757 करोड़ रुपये में खरीदा है।