LOADING...
महिला वनडे विश्व कप 2025: अहम मैचों की तारीखें घोषित, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे  
भारत और श्रीलंका में मैच खेले जाएंगे (तस्वीर: एक्स/@CricCrazyJohns)

महिला वनडे विश्व कप 2025: अहम मैचों की तारीखें घोषित, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे  

Jun 02, 2025
06:23 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के अहम मैचों की तारीखों और आयोजन स्थल की घोषणा कर दी है। विश्व कप का 13वां संस्करण 30 सितंबर से शुरू होगा। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले 5 शहरों में होंगे। इसमें बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी, गुवाहाटी का एसीए स्टेडियम, इंदौर का होल्कर स्टेडियम, विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए स्टेडियम और कोलंबो का आर प्रेमादासा स्टेडियम शामिल है।

साल

12 साल बाद भारत में होगा विश्व कप का आयोजन 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेंगलुरु में होगी। उद्घाटन मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम खेलेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 साल बाद भारत में किया जा रहा है। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को तैयारियों के लिए 2 दिन का समय मिलेगा। महिला वनडे विश्व कप का खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।

टीमें

8 टीमें लेंगी हिस्सा 

इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम होंगी। पाकिस्तान की टीम भारत में कोई मुकाबला नहीं खेलेगी। अगर, वह सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए क्वालीफाई करती हैं तो वह अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेंगी। आखिरी बार इस खिताब को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। उसने न्यूजीलैंड को वनडे विश्व कप 2022 के फाइनल में हराया था।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post