LOADING...
महिला वनडे विश्व कप 2025, सेमीफाइनल-1: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का प्रीव्यू और अन्य जानकारी
महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को टक्कर देने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (तस्वीर: एक्स/@cricketworldcup)

महिला वनडे विश्व कप 2025, सेमीफाइनल-1: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का प्रीव्यू और अन्य जानकारी

Oct 28, 2025
02:02 pm

क्या है खबर?

महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में बुधवार (29 अक्टूबर) को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम से होगा। नेट साइवर-ब्रंट की कप्तानी में इंग्लिश टीम जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी। इसी तरह लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम भी जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। आइए इस मुकाबले के प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारी रहा है इंग्लैंड का पलड़ा 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में इंग्लिश टीम का दबदबा रहा है। क्रिकइंफो के मुताबिक, वनडे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 47 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, इनमें से 36 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है और 10 में प्रोटियाज टीम ने बाजी मारी है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में 4 में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि प्रोटियाज टीम केवल 1 मुकाबला जीतने में सफल रही है।

टीम

ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम

इंग्लिश टीम को अपनी कप्तान नेट साइवर-ब्रंट और टैमी ब्यूमोंट से फिर से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसी तरह एमी जोन्स भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगी। हीथर नाइट भी अपने प्रदर्शन टीम को मजबूती देने का प्रयास करेगी। सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इंग्लैंड की संभावित एकादश: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन/सोफी एक्लेस्टोन, एम अर्लट, लिंसे स्मिथ।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम

प्रोटियाज टीम को अपनी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और उनकी सलामी साझेदार तजमिन ब्रिट्स से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसी तरह सुने लुस भी फिर से बड़ी पारी खेलना चाहेंगी। नॉनकुलुलेको म्लाबा से भी टीम को बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी। दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

इंग्लैंड के लिए साइवर-ब्रंट ने पिछले 10 मैचों में 44.75 की औसत से 358 रन बनाए हैं। हीथर नाइट ने 7 मैचों में 57.60 की औसत से 288 रन अपने नाम किए हैं। इसी तरह एक्लेस्टोन ने 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। प्रोटियाज टीम के लिए तजमिन ने पिछले 9 मैचों में 73.17 की औसत से 439 रन बनाए हैं। इसी तरह गेंदबाजी में नॉनकुलुलेको ने पिछले 9 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

जानकारी

कब और कहां देखें मैच?

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।