LOADING...
महिला वनडे विश्व कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए तारीख
पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में मैच खेलेगी भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@ICC)

महिला वनडे विश्व कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में मैच खेलेगी भारतीय टीम, जानिए तारीख

Jun 16, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

महिला वनडे विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर से होनी है, जिसके पहले मैच में मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को मैच खेलना है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

मेजबानी 

1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी  

गत विजेता ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ मैच 22 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। अन्य प्रमुख मुकाबलों में इंग्लैंड का बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग चरण का मैच (3 अक्टूबर) और गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ (11 अक्टूबर) मैच शामिल हैं।

पाकिस्तान 

अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी पाकिस्तानी टीम 

पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। अगर पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचने में भी कामयाब होती है तो भी उनके मैच कोलंबो में भी खेले जाएंगे। यह BCCI और PCB के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के अनुसार है। पाकिस्तान के बाकी मैच बांग्लादेश (2 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) के खिलाफ होने हैं।

आयोजन 

12 साल बाद भारत में होगा विश्व कप का आयोजन  

इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेंगलुरु में होगी। उद्घाटन मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम खेलेगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 12 साल बाद भारत में किया जा रहा है। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को तैयारियों के लिए 2 दिन का समय मिलेगा। महिला वनडे विश्व कप का खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।

प्रारूप 

ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा  

2025 का टूर्नामेंट 2022 की तरह ही होगा, जिसमें 8 टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से खेलेंगी। शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। मेजबान भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने लाहौर में इस साल के क्वालीफायर के जरिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।