महिला वनडे विश्व कप 2025: इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
क्या है खबर?
महिला वनडे विश्व कप 2025 के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 4 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है। इंग्लैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 288/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम मिले-जुले प्रयास के बाद भी 6 विकेट पर 284 रन ही बना पाई।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को टैमी ब्यूमोंट (22) और ऐमी जोंस (56) ने 73 रन की साझेदारी करते हुए मजबूत शुरुआत दी। उसके बाद हीथर नाइट (109) और कप्तान नेट साइवर-ब्रंट (38) ने स्कोर को 288 तक पहुंचाने में मदद की। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (88), कप्तान हरमनप्रीत कौर (70) और दीप्ति शर्मा (50) की उपयोगी पारियों से अच्छा प्रयास किया, लेकिन टीम पूरे ओवर खेलकर 284/6 का ही स्कोर बना पाई।
बल्लेबाजी
मंधाना ने जड़ा 34वां वनडे अर्धशतक
मैच में मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 34वां और इंग्लैंड के खिलाफ 9वां अर्धशतक रहा। यह उनका वनडे विश्व कप में 5वां अर्धशतक भी रहा। वह अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 88 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अब 113 वनडे मुकाबलों में 47.76 की औसत से 5,110 रन हो गए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 13 शतक भी निकले हैं।
पारी
हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने भी मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 21वां और इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। यह उनका वनडे विश्व कप में 5वां अर्धशतक भी रहा है। वह अपनी पारी में 70 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर पवेलियन लाैटीं। उनके 157 वनडे मैचों की 137 पारियों में 39.98 की औसत से 4,290 रन हो गए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक भी निकले हैं।
उपलब्धि
हरमनप्रीत ने वनडे विश्व कप में पूरे किए 1,000 रन
हरमनप्रीत ने पारी का 53वां रन बनाते ही वनडे विश्व कप में भी 1,000 रन पूरे कर लिए। उनसे पहले भारत से मिताली राज (1,321) ही यह कारनामा कर पाई हैं। कुल मिलाकर वह इस मामले में कौर डीए हॉकले (1,501), मिताली, जेए ब्रिटिन (1,299), सीएम एडवर्ड्स (1,231), सूजी बेट्स (1,208) और बीजे क्लार्क (1,151) के क्लब में शामिल हो गई। हरमनप्रीत के अब वनडे विश्व कप में 31 मैचों में 46.22 की औसत से 1,017 रन हो गए हैं।
शतक
नाइट ने भारत के खिलाफ जड़ा पहला शतक
इंग्लैंड के लिए अनुभवी बल्लेबाज नाइट ने शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और भारत के खिलाफ पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 86 गेंदों में पूरा किया। यह उनका वनडे विश्व कप में दूसरा शतक रहा। वह 91 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्का लगाकर 109 रन बनाकर आउट हुईं। उनके 154 मैच की 146 पारियों में 36.20 की औसत से 4,250 से अधिक रन हो गए हैं। इसमें उनके नाम 27 अर्धशतक भी हैं।
उपलब्धि
इंग्लैंड के लिए शतक जड़ने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला बल्लेबाज
क्रिकबज के अनुसार, इस शतक के साथ ही नाइट के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। उन्होंने 34 साल और 297 दिन की उम्र में शतक जड़ा है। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए वनडे शतक बनाने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उनसे पहले जेनेट ब्रिटिन ने विश्व कप 1997 में 38 वर्ष और 161 दिन की उम्र में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 138 रन की शतकीय पारी खेली थी।
अर्धशतक
जोंस ने जड़ा 14वां वनडे अर्धशतक
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जोंस ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी (56) खेली। यह उनके वनडे करियर का 14वां और भारत के खिलाफ दूसरा ही अर्धशतक रहा। वह अपनी पारी में 68 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अब 107 मैचों की 90 पारियों में 32.04 की औसत और 85.15 की स्ट्राइक रेट से 2,499 रन हो गए हैं। वह अपने करियर में 2 शतक भी लगा चुकी हैं।
उपलब्धि
दीप्ति बनीं 150 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज
भारत के लिए ऑलराउंडर दीप्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4/51 के आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट (22) के रूप में पहला विकेट लिए ही अपने 150 वनडे विकेट पूरे कर लिए। वह इस आंकड़े को छूने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला गेंदबाज हैं। उनसे पहले झूलन गोस्वामी ऐसा कर चुकी थी। गोस्वामी ने 204 वनडे मैचों में 22.04 की औसत के साथ 255 विकेट लिए थे। दीप्ति के अब 117 मैचों में 153 विकेट हो गए हैं।
ऑलराउंड
दीप्ति ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में दिखाया कमाल
दीप्ति ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके उनका 17वां वनडे अर्धशतक रहा। वह 57 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं। उनके अब 101 पारियों में 2,657 रन हो गए हैं। वह वनडे प्रारूप में 2,000+ रन के साथ-साथ 150+ विकेट वाली सिर्फ चौथी खिलाड़ी बनी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर, और दक्षिण अफ्रीका की मारिजन कप्प ही ऐसा कर पाई हैं।