LOADING...
महिला वनडे विश्व कप 2025: हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा छठा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा छठा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

महिला वनडे विश्व कप 2025: हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा छठा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

Oct 19, 2025
09:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के 20वें मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (70) खेली। यह उनके वनडे करियर का 21वां और इंग्लैंड के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। यह उनका वनडे विश्व कप में 5वां अर्धशतक भी रहा है। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम शुरुआती झटकों से उबरकर मैच में वापसी करने में सफल रही। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही हरमनप्रीत की पारी और साझेदारी?

भारत को 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 रन पर 2 झटके लग गए थे। उसके बाद बल्लेबाजी पर आई हरमनप्रीत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूती प्रदान की। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे कर लिए। हरमनप्रीत अपनी पारी में 70 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर पवेलियन लाैटीं। उनकी स्ट्राइक रेट 100 की रही।

उपलब्धि

हरमनप्रीत ने वनडे विश्व कप में पूरे किए 1,000 रन

हरमनप्रीत ने पारी का 53वां रन बनाते ही वनडे विश्व कप में भी 1,000 रन पूरे कर लिए। उनसे पहले भारत से मिताली राज (1,321) ही यह कारनामा कर पाई हैं। कुल मिलाकर वह इस मामले में कौर डीए हॉकले (1,501), मिताली, जेए ब्रिटिन (1,299), सीएम एडवर्ड्स (1,231), सूजी बेट्स (1,208) और बीजे क्लार्क (1,151) के क्लब में शामिल हो गई। हरमनप्रीत के अब वनडे विश्व कप में 31 मैचों में 46.22 की औसत से 1,017 रन हो गए हैं।

Advertisement

कमाल

हरमनप्रीत ने इंग्लेंड के खिलाफ पूरे किए 1,000 वनडे रन

हरमनप्रीत ने पारी के दौरान एक खास उपलब्धि भी हासिल की। 45वां रन बनाते ही उनके इंग्लैंड के खिलाफ 1,000 वनडे रन पूरे हो गए। उनके अब इस टीम के खिलाफ 28 मैचों की 26 पारियों में 46.59 की औसत से 1,025 रन हो गए हैं। इस टीम के खिलाफ वह 6 अर्धशतक के अलावा 3 शतक भी जड़ चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 143 रन का रहा है, लेकिन आज वह टीम को जीत नहीं दिला पाई।

Advertisement

करियर

कैसा रहा है हरमनप्रीत का वनडे करियर?

हरमनप्रीत ने अपना पहला वनडे मुकाबला पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2009 में खेला था। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 157 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसकी 137 पारियों में 39.98 की औसत से 4,290 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 76.70 की रही है। उनके बल्ले से 7 शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171* रन रहा है। वह 21 बार अपने वनडे करियर में नाबाद भी रही हैं।

Advertisement