
महिला विश्व कप 2025: इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिला वनडे विश्व कप 2025 के चौथे मैच में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी में खेले गए मैच में केरेबियन बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 69 रन पर ही सिमट गई। जवाब में छोटे से लक्ष्य को इंग्लैंड टीम ने एमी जोन्स की पारी (40*) की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती इंग्लिश टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्ता (22) के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाई। यही कारण रहा कि टीम की 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई और पूरी टीम 20.4 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड से लिन्से स्मिथ ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जवाब में इंग्लैंड ने जोन्स और टैमी ब्यूमोंट (21*) की पारियों से 14.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
गेंदबाजी
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए लिन्से स्मिथ सबसे सफल गेंदबाजी रही। उन्होंने 4 ओवर में 7 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने 2 ओवर मेडन भी फेंके। वहीं, नेट-साइवर ब्रंट ने अपने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ केवल 5 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। सोफी एक्लेस्टोन ने 6 ओवर में 2 मेडन के साथ 19 रन खर्च करते हुए 2 और चार्ली डीन ने 3.4 ओवर में 14 रन खर्च करते हुए 2 सफलताएं हासिल की।