
केन विलियमसन ने इस बल्लेबाज को बताया तीनों फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज
क्या है खबर?
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज का चुनाव किया।
विलियमसन ने कहा कि उन्हें इस बात को कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच 21 और 29 फरवरी को दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
आइए जानें कि विलियमसन ने क्या कुछ कहा।
बयान
बिना किसी शक के कोहली हैं तीनों फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज- विलियमसन
पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर विलियमसन ने कहा, "सभी फॉर्मेट की बात करें तो बिना किसी शक के कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उनकी टीम शानदार है और वे टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर हैं।"
विलियमसन ने आगे कहा कि भारत के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार खिलाड़ी हैं जिससे किसी एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं होता है और वह अपना बेस्ट दे पाता है।
रैंकिंग
टेस्ट और वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं कोहली
विलियमसन की बात का प्रमाण कोहली का प्रदर्शन खुद देता है। कोहली लंबे समय से टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
इसके अलावा किंग कोहली ने वनडे में भी नंबर एक का स्थान अपने नाम कर रखा है।
हालांकि, टी-20 में कोहली 10वें पायदान पर हैं। टी-20 में कोहली की रैंकिंग कम होने का कारण पिछले कुछ सीरीज़ में उनका आराम लेना भी हो सकता है।
नजरिया
अलग दृष्टिकोण, लेकिन नजरिया एक- विलियमसन
कोहली ने न्यूजीलैंड में इंडियन हाई कमीशन के डिनर प्रोग्राम में कहा था कि वह विलियमसन के साथ बैठकर क्रिकेट के अलावा अन्य चीजों पर भी आराम से बात कर सकते हैं।
विलियमसन ने उनसे सहमति जताते हुए कहा, "आउटफील्ड में बैठकर कोहली के साथ बात करना काफी अच्छा था क्योंकि हम दोनों का खेल के प्रति नजरिया एक जैसा ही है। हमारा दृष्टिकोण अलग है, लेकिन खेल पर नजरिया एक जैसा ही है।"
औसत
तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं कोहली
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
वनडे में कोहली का औसत 59.34, टेस्ट में 54.98 और टी-20 में 50.8 का है।
कोहली वनडे में 11,867 रन बना चुके हैं जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे में कोहली दूसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। टेस्ट में कोहली सात दोहरे शतक लगा चुके हैं।