विजडन ने बताए इस दशक के पांच बेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम, कोहली इकलौते भारतीय
साल 2019 के साथ ही यह दशक खत्म होने की कगार पर है और क्रिकेट जगत इस दशक के बेस्ट परफॉर्मेंस को याद करने में लगा है। ब्रिटेन की मशहूर सालाना किताब प्रकाशक विजडन ने हाल ही में इस दशक की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन जारी की थी। अब विजडन ने इस दशक के पांच बेस्ट क्रिकेटर्स के नाम भी जारी किए हैं और उसमें केवल एक भारतीय शामिल है। आइए जानें।
इन पांच खिलाड़ियों को विडजन ने बताया बेस्ट
विडजन ने स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, डेल स्टेन और महिला खिलाड़ी एलिसी पेरी को इस दशक का बेस्ट खिलाड़ी बताया है। इससे पहले विडजन ने इस दशक की पुरुषों की बेस्ट टेस्ट इलेवन भी बताई थी जिसमें दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली।
शानदार रहा स्मिथ का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस दशक में शानदार प्रदर्शन किया। लेग स्पिनर के रूप में इंटरनेशनल करियर शुरु करने वाले स्मिथ ने खुद को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बनाया। स्मिथ ने इस दशक में 118 वनडे मैचों में 3,810 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने 72 मैचों में 7,148 रन बनाए हैं। स्मिथ ने इस दौरान 26 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं।
किंग कोहली के नाम रहा यह दशक
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस दशक में सभी फॉर्मेट में राज किया है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 20,960 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। कोहली ने इस दशक में सबसे ज़्यादा 69 शतक और 98 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली ने इस दशक में सबसे ज़्यादा 11,125 रन बनाए हैं और सबसे ज़्यादा 42 शतक लगाए हैं। कोहली ने वनडे में इस दशक में सबसे ज़्यादा 52 अर्धशतक भी लगाए हैं।
डिविलियर्स ने भी मचाई धूम
2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स ने भी इस दशक में राज किया। डिविलियर्स ने इस दशक में 135 वनडे मैचों में 6,485 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने वनडे में 21 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो डिविलियर्स ने 60 मैचों में 5,059 रन बनाए हैं। टेस्ट में डिविलियर्स ने 13 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।
चोटों के बावजूद छाए रहे स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन पिछले 2-3 सालों में लगातार चोटों से परेशान रहे हैं। स्टेन ने इस दशक में केवल 90 वनडे मैच ही खेले हैं और उनके नाम 145 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट मेें स्टेन ने इस दशक में गजब का प्रदर्शन किया है। लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह चुके स्टेन ने इस दशक में 59 टेस्ट मैचों में 267 विकेट हासिल किए।
पेरी ने दिखाया गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी एलिसी पेरी ने गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया है। 2007 में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली पेरी अब तक 112 वनडे मैचों में 52 की औसत के साथ 3,022 रन बना चुकी हैं। वनडे में उनके नाम 152 विकेट भी दर्ज हैं। 112 टी-20 इंटरनेशनल में पेरी ने 1,101 रन बनाने के अलावा 106 विकेट भी झटके हैं। आठ टेस्ट में वह 624 रन बनाने के साथ 31 विकेट भी ले चुकी हैं।