वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 मार्च से हो जाएगी। इस सीरीज में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली हैं, जो लम्बे समय के बाद अपने घर पर वेस्टइंडीज की जर्सी में नजर आएंगे। गेल के अलावा पोलार्ड, ड्वेन ब्रेवो और एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े चेहरे टी-20 सीरीज को रोचक बना देंगे। आगामी सीरीज में कुछ रिकॉर्ड बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
गेल चौके और छक्कों के बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 में 32.54 की औसत से 1,627 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अब तक 105 छक्के लगाए हैं और वह छक्के लगाने के मामले में कॉलिन मुनरो (107) और इयोन मोर्गन (113) से आगे निकल सकते हैं। गेल ने अपने टी-20 करियर में अब तक 138 चौके लगाए हैं और वह 150 चौके लगाने का आंकड़ा छू सकते हैं।
1,700 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं गेल
टी-20 क्रिकेट में 73 रन और बनाते ही गेल 1,700 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले वह 18वें या 19वें बल्लेबाज बन सकते हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (1,691) भी कल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में होंगे। गेल टी-20 रनों के मामले में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (1,644), भारत के शिखर धवन (1,669) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (1,672) को पीछे छोड़ सकते हैं।
पोलार्ड और मैथ्यूज हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
कीरोन पोलार्ड ने अपने टी-20 करियर में अब तक 76 मैचों में 25 की औसत से 1,226 रन बनाए हैं। वह आगामी सीरीज में 1,300 रनों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ तीसरे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बन सकते हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ऐसा कर चुके हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका के मैथ्यूज (1,119) टी-20 रनों के मामले में केविन पीटरसन (1,176) और युवराज सिंह (1,177) से आगे निकल सकते हैं।
ऐसा करने वाले पहले कैरिबियाई गेंदबाज बन सकते हैं ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ने अब तक 59 टी-20 विकेट लिए हैं। वह 60 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले कैरिबियाई और कुल 17वें गेंदबाज बन सकते हैं। वह विकेटों के मामले में मोहम्मद आमिर (59) और जसप्रीत बुमराह (59) को भी पीछे छोड़ देंगे।