विंबलडन 2021: क्वार्टर-फाइनल से अब आ सकेंगे पूरे दर्शक, आयोजकों ने दिखाई हरी झंडी
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन 2021 में अब कोर्ट में पूरे दर्शक आ सकेंगे। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस चैंपियनशिप (AELTC) ने रविवार को स्पष्ट किया कि एकल क्वार्टर फाइनल चरण से फाइनल मैचों में 100 प्रतिशत दर्शकों को भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।
बता दें अब तक इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के मुकाबले 50 प्रतिशत दर्शकों के बीच खेले जा रहे थे।
एक नजर पूरी खबर पर।
जानकारी
लम्बे समय के बाद दिखेंगे पूरे दर्शक
विंबलडन 2021 में मंगलवार से महिलाओं के जबकि बुधवार से पुरुष वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले शुरू होने हैं। महिलाओं का फाइनल शनिवार को जबकि पुरुषों का 11 जुलाई को होना तय है।
कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से यह पहला ऐसा मौका होगा, जब यूनाइटेड किंगडम में खेले जा रहे किसी आउटडोर खेल प्रतियोगिता में पूरी क्षमता के साथ दर्शक मैदान पर लौटेंगे।
बयान
बयान जारी कर आयोजकों ने दिखाई हरी झंडी
विंबलडन आयोजकों ने एक बयान में कहा, "चैंपियनशिप के पहले हफ्ते के सफल आयोजन के बाद हम सरकार के इवेंट रिसर्च प्रोग्राम से सहमत है। AELTC इस बात की पुष्टि करते हुए प्रसन्न है कि सेंटर और नंबर 1 कोर्ट में होने वाले क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले लिए शत-प्रतिशत दर्शक मैदान में लौटेंगे। सेंटर कोर्ट की दर्शक क्षमता 14,979 और नंबर 1 कोर्ट की क्षमता 12,345 है।"
सोशल मीडिया पोस्ट
दर्शकों को लेकर फेडरर और जोकोविच पहले ही जाहिर कर चुके हैं खुशी
आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर और गत विजेता नोवाक जोकोविच उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने महामारी के बीच विंबलडन में प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए खुशी व्यक्त की है।
स्विस स्टार फेडरर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था, "18 महीने के रिहैब और दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेलने के बाद, सेंटर कोर्ट पर एक उत्साही भीड़ के लिए खेलना शानदार है।"
क्या आप जानते हैं?
विंबलडन के तीसरे राउंड में अजेय बने हुए हैं फेडरर
फेडरर ने तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से हरा दिया। विंबलडन में फेडरर ने अब तक एक भी बार तीसरे राउंड का मैच नहीं गंवाया है। तीसरे राउंड में उनका रिकॉर्ड 18-0 का हो गया है।