Page Loader
विंबलडन 2021: तीसरे राउंड के मैच में रोडर फेडरर ने ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरून नोरी को हराया
विंबलडन 2021 के चौथे राउंड में पहुंचे फेडरर

विंबलडन 2021: तीसरे राउंड के मैच में रोडर फेडरर ने ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरून नोरी को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Jul 03, 2021
10:27 pm

क्या है खबर?

स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरून नोरी को विंबलडन के तीसरे राउंड में हराते हुए चौथे राउंड में जगह बना ली है। फेडरर ने 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से मुकाबला अपने नाम किया। दूसरे राउंड में भी फेडरर ने ब्रिटिश खिलाड़ी को ही हराया था। उन्होंने 35 साल के रिचर्ड गैस्कट को 7-6 (7-1), 6-1, 6-4 के अंतर से हराया था। आइए जानते हैं कैसा रहा फेडरर का तीसरे राउंड का मैच।

लेखा-जोखा

इस तरह फेडरर ने हासिल की जीत

नोरी ने काफी अच्छा संघर्ष दिखाया, लेकिन उनके पास फेडरर के अनुभव का कोई जवाब नहीं था। पहला सेट 6-4 से जीतने के बाद फेडरर ने दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम किया था। तीसरे सेट में नोरी ने फेडरर को कड़ी टक्कर दी और अधिकतर समय तक बढ़त बनाए रखने के बाद सेट 7-5 से अपने नाम किया। फेडरर ने शानदार खेल दिखाया और चौथा सेट 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

जीत

विंबलडन में फेडरर ने हासिल की 104वीं जीत

ग्रैंड-स्लैम में फेडरर की जीत-हार का रिकॉर्ड 368-59 हो गया है। विंबलडन में यह फेडरर की 104वीं जीत थी और यहां उन्हें केवल 13 हार मिली है। इस साल ग्रैंड स्लैम में फेडरर का रिकॉर्ड 6-0 का रहा है। फ्रेंच ओपन में भी फेडरर ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन शरीर को आराम देने के लिए वह टूर्नामेंट के बीच से ही हट गए थे। 2021 में कुल मिलाकर यह उनकी आठवीं जीत है।

जानकारी

विंबलडन के तीसरे राउंड में अजेय बने हुए हैं फेडरर

विंबलडन में फेडरर ने अब तक एक भी बार तीसरे राउंड का मैच नहीं गंवाया है। तीसरे राउंड में उनका रिकॉर्ड 18-0 का हो गया है। ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में फेडरर का रिकॉर्ड 69-5 का हो गया है।

तीसरा राउंड

ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में हर बार हारे हैं नोरी

कैमरून नोरी तीसरे राउंड में पहुंचकर हारने वाले अपने रिकॉर्ड को सुधार नहीं सके। यह चौथा मौका था जब उन्होंने ग्रैंड स्लैम के तीसरे राउंड में जगह बनाई थी और चारों ही बार उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। 2021 सीजन की शुरुआत से पहले नोरी की रैंकिंग 74 थी अब इसमें काफी ज्यादा सुधार हुआ है। फिलहाल उनकी रैंकिंग 34 है जो उनका करियर बेस्ट है।