न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश: विल यंग ने लगाया अपने वनडे करियर का तीसरा शतक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी (105) खेली। यह उनके वनडे करियर का सिर्फ तीसरा शतक रहा, जिसकी मदद से कीवी टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में 239/7 का स्कोर बनाया। बता दें कि ये मैच बारिश के खलल के बाद 30-30 ओवरों का खेला जा रहा है। आइए यंग की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही यंग की शतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत रही और टीम ने 5 रन तक रचिन रविंद्र और हेनरी निकोलस के विकेट खो दिए। ये दोनों बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद यंग ने कप्तान टॉम लैथम के साथ मिलकर 171 रन की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। अंत में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए यंग ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह 84 गेंदों पर 105 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
लैथम शतक से चूके
लैथम ने 92 रन की शानदार पारी खेली। वह अपने वनडे करियर के 8वें शतक से 8 रन से चूक गए। इस प्रारूप में लैथम ने अपने 4,000 रन भी पूरे किए। लैथम अब न्यूजीलैंड से 4,000 रन का आंकड़ा छूने वाले 12वें बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने 145वें मैच में यह आंकड़ा छूआ। अपने वनडे करियर में अब तक उन्होंने 132 पारियों में 34.86 की औसत और 85.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,044 रन बना लिए हैं।
यंग के वनडे करियर पर एक नजर
यंग के अब 29 वनडे मैचों में 43.42 की औसत से 1,129 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक के अलावा 7 अर्धशतक जमाए हैं। इ स साल की शुरुआत में यंग ने 1,000 वनडे रन पूरे किए थे और यह आंकड़ा हासिल करने में उन्हें सिर्फ 28 पारियां लगीं थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में केवल डेवोन कॉनवे (22 पारी), ग्लेन टर्नर (24), डेरिल मिचेल (24) और एंड्रयू जोन्स (25) ने ही 1,000 वनडे रन पूरे किए थे।
यंग के लिया अच्छा रहा है साल 2023
यंग के लिए ये साल अच्छा बीता है। उन्होंने 2023 में 29 वनडे मैचों में 44.45 की औसत और 87.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 889 रन बनाए हैं। वह इस साल फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। यंग केवल मिचेल से पीछे हैं, जिन्होंने 52.34 की औसत से 1,204 रन बनाए हैं। कॉनवे इस साल वनडे में 821 रनों के साथ न्यूजीलैंड के लिए तीसरे स्थान पर हैं।