क्या रविचंद्रन अश्विन के बाद विराट कोहली लेंगे संन्यास? कोच राजकुमार शर्मा ने दिया ये बयान
बीते बुधवार (18 दिसंबर) को भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इसके बाद ऐसी भी खबरें आई कि अश्विन के बाद जल्द ही कुछ अन्य बड़े खिलाड़ी भी संन्यास ले सकते हैं। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का उन्हें समर्थन मिला है।
अगले 5 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं कोहली- राजकुमार शर्मा
राजकुमार का मानना है कि कोहली अभी फिट हैं और अगले 5 साल भारतीय क्रिकेट को सेवाएं देने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने दैनिक जागरण से कहा, "2027 के विश्व कप में भी कोहली खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कोहली और मेरे बीच का तालमेल काफी अच्छा है। वह जब 10 साल का भी नहीं था तब से मैं उसे अच्छे से जानता हूं। इसीलिए मैं कह सकता हूं कि कोहली में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है।"
खराब प्रदर्शन के बीच कोहली को मिला राजकुमार का समर्थन
कोहली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच का मानना है कि वह मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अगले 2 मैचों में शतक लगाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं अगले 2 मैचों में उनके बल्ले से शतक निकलेंगे। इस बल्लेबाज ने अपना क्रिकेट का आनंद लिया है। उनकी फॉर्म चिंता का विषय नहीं है और वह कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना जानता है।"
ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 31.50 की औसत के साथ 126 रन बनाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो इनकी इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही। इसके बाद से वह लगातार फॉर्म तलाश रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में 5, 100*, 7, 11 और 3 रन के स्कोर किए हैं।
फिलहाल 1-1 से बराबर है सीरीज
भारत ने सीरीज के पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद पिंक बॉल से खेले गए एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैच जीता। वहीं, ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट बारिश के खलल के बीच ड्रॉ रहा।