रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने किया खुलासा
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा इसके बाद संन्यास का ऐलान करेंगे। इस बीच टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, गिल शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे और उस दौरान उनसे रोहित के संन्यास को लेकर कई सवाल किए गए थे। आइए जानते हैं गिल ने क्या कहा।
बयान
रोहित के संन्यास पर क्या बोले गिल?
गिल ने ड्रेसिंग रूम में रोहित के संन्यास पर चल रही चर्चाओं के सवाल पर कहा, "अभी तो हमारी टूर्नामेंट जीतने की ही कोशिश हो रही है। टीम में इसको लेकर कोई बात नहीं हो रही है। इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी वो खुद चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल जीतने पर ही ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। फिलहाल, इसको लेकर (रोहित के संन्यास) ड्रेसिंग रूम में कोई भी चर्चा नहीं है।"
दबाव
फाइनल के दबाव को लेकर क्या बोले गिल?
फाइनल मैच के दबाव पर गिल ने कहा, "बड़े मैच का प्रेशर जरूर रहता है, लेकिन फाइनल वाले दिन जो टीम नॉर्मल मैच की तरह खेलती है उस पर दबाव नहीं आ पाता है। वही टीम जीतती भी है, लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है।"
उन्होंने कहा, "अनुभव की भूमिका (बड़े मैचों में) होती है। पिछले मैच में विराट इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कई फाइनल खेले हैं और दबाव को अच्छी तरह से संभाला है।"