
विल पुकोव्स्की समेत आठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर चेन्नई में आकर करेंगे 10 दिन ट्रेनिंग
क्या है खबर?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई स्थित MRF पेस फाउंडेशन के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विल पुकोव्स्की 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप के लिए चेन्नई आएंगे।
अगले महीने यह कैंप लगेगा और इसमें पुकोव्स्की के अलावा सात और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं। ट्रेनिंग के दौरान दो दिवसीय और वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लोकल खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा करने का भी मौका मिलेगा।
संघर्ष
पिछले पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाए थे पुकोव्स्की
पुकोव्स्की ने पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन उसी मुकाबले में उन्हें कंधे में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। इसके बाद वह लगातार कन्कशन का शिकार हुए।
पिछले पूरे साल वह क्रिकेट नहीं खेल पाए और अब उन्होंने शेफील्ड शील्ड के साथ वापसी कर ली है। 24 साल के पुकोव्स्की अपने करियर में 10 बार कन्कशन का शिकार हो चुके हैं।
कारण
संभवतः इस कारण पुकोव्स्की को भेजा जा रहा है चेन्नई
पुकोव्स्की को ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टेस्ट में भविष्य का बल्लेबाज माना जा रहा है, लेकिन वह फिटनेस की समस्या के चलते खेल नहीं पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे पर A टीम द्वारा खेले गए मैचों में उन्हें जगह नहीं दी थी।
हालांकि, अब चेन्नई भेजकर ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा संकेत दे रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पुकोव्स्की को भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार किया जा रहा है।
अन्य खिलाड़ी
ये अन्य खिलाड़ी भी जाएंगे चेन्नई
जोश फिलिपे, टीग विली, कूपर कोनोली, हेनरी हंट, मैट कुहेन्मन, टॉड मर्फी और तनवीर सांघा इस कैंप में शामिल होने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। फिलिपे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है और उन्हें लिमिटेड ओवर्स का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है।
स्पिनर कुहेन्मन भी चार वनडे मैच खेल चुके हैं। 20 साल के लेग-स्पिनर सांघा ने अब तक काफी प्रभावित किया है और वह भविष्य के स्टार बन सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत के खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं। चेतन साकरिया और मुकेश चौधरी अगले महीने क्वींसलैंड में टी-20 मैक्स सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। साकरिया अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं।