एशेज के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं 10वीं बार कन्कशन का शिकार बने पुकोव्स्की
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज विल पुकोव्स्की का करियर कन्कशन के कारण काफी अधिक प्रभावित हुआ है। कनक्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू में देरी झेलने के बाद अब एक बार फिर वह टेस्ट मैच मिस करने वाले हैं। दरअसल हाल ही में कन्कशन का शिकार हुए पुकोव्स्की फिलहाल वापसी के लिए तैयार नहीं हैं और वह एशेज के शुरुआती मैच मिस करेंगे। पुकोव्स्की अब तक 10 बार कन्कशन का शिकार बन चुके हैं।
हाल ही में कन्कशन का शिकार हुए थे पुकोव्स्की
पिछले महीने विक्टोरिया के साथ अभ्यास सत्र में हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद पुकोव्स्की अब तक वापसी नहीं कर सके हैं। पिछले हफ्ते वह सिडनी नहीं गए थे, लेकिन उम्मीद थी कि वह शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए फिट रहेंगे। हालांकि, वह अब तक दोबारा बल्लेबाजी शुरु नहीं कर सके हैं और उनके लक्षण सही नहीं दिख रहे हैं। विक्टोरिया के कोच भी चाहते हैं कि पुकोव्स्की को लेकर जल्दबाजी ना की जाए।
जनवरी से प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेले हैं पुकोव्स्की
पुकोव्स्की ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उसके बाद से वह कोई मैच नहीं खेले हैं। इसी मुकाबले में पुकोव्स्की को कंधे में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था। शेफील्ड शील्ड के मुकाबले खेलकर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपना दावा ठोंक सकते थे, लेकिन हालिया कन्कशन ने उनके इस इरादे पर भी पानी फेर दिया है।
जनवरी 2019 में पहली बार टेस्ट स्क्वाड में शामिल हुए थे पुकोव्स्की
2019 में पुकोव्स्की को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य की समस्या के कारण उन्होंने सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया था। ब्रेक के बाद वापसी पर पुकोव्स्की ने घरेलू क्रिकेट में लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे। इसके बाद भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अभ्यास मैच में कन्कशन होने के कारण वह पहले दो मैच से बाहर हो गए थे।
ऐसा रहा है पुकोव्स्की का घरेलू करियर
पुकोव्स्की ने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में छह शतक और छह अर्धशतकों की मदद से 1,816 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 53.41 का रहा है। वहीं 12 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने एक शतक की मदद से 264 रन बनाए हैं।
ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम
एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।