
क्या मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में हो पाएगी वापसी? BCCI अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा की थी, जिसमें मोहम्मद शमी का चयन नहीं हुआ। पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझने वाले शमी आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दिखे थे। अब खबर है कि शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी लगभग असंभव हो गई है।
रिपोर्ट
शमी का भारतीय टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल
शमी का IPL 2025 सीजन निराशाजनक रहा था। SRH से खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे। BCCI के अधिकारी ने द टेलीग्राफ को बताया, "इस समय शमी के लिए भारतीय टीम में वापसी करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। दलीप ट्रॉफी के मैच में भी एक-दो स्पेल को छोड़कर, वह ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे। उनकी उम्र भी बढ़ रही है। उन्हें IPL में बने रहने के लिए भी काफी घरेलू मैच खेलने होंगे।"
रणजी
रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उत्सुक हैं शमी
दलीप ट्रॉफी 2025 में शमी ने ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 पारियों में सिर्फ 1 विकेट लिया था। खराब लय के बावजूद शमी आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन में अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए खेलने को उत्सुक हैं। बंगाल के मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, "मैंने 6-7 दिन पहले शमी से बात की थी और उन्होंने खेलने की इच्छा जताई थी।" हालांकि, उनके शामिल होने पर अंतिम फैसला बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) द्वारा लिया जाएगा।
क्रिकेट
आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखे थे शमी
शमी आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते दिखे थे। उस टूर्नामेंट में शमी ने 5 मैचों में 25.89 की औसत के साथ कुल 9 विकेट लिए थे। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के 14 महीने लम्बे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। वह चोट से जूझ रहे थे। शमी को टी-20 एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम से भी बाहर रखा गया था।
करियर
ऐसा है शमी का अंतरराष्ट्रीय करियर
शमी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27.71 की औसत के साथ 229 विकेट चटकाए हैं। वनडे में इस खिलाड़ी के नाम 108 मुकाबलों की 107 पारियों में 206 विकेट है। इस दौरान उनकी औसत 24.05 की रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 25 मुकाबलों की 25 पारियों में 28.18 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किए हैं।