चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत से बढ़ेगा रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य का ब्रांड मूल्य?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। इसी तरह यह टीम की 7वीं ICC ट्राॅफी भी रही है।
विश्लेषकों के अनुसार, इस जीत से क्रिकेट खिलाड़ियों के ब्रांड मूल्य में बड़ा इजाफ होने की उम्मीद है। वर्तमान में विराट कोहली ब्रांड मूल्य के मामले में शीर्ष पर है।
ऐसे में आइए जानते हैं रोहित शर्मा सहित अन्य खिलाड़ियों का ब्रांड मूल्य कितना है।
मूल्य
कोहली का ब्रांड मूल्य है 2,000 करोड़ रुपये
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, कोहली का भारत में 2,000 करोड़ रुपये का ब्रांड मूल्य है, जो अन्य प्रमुख हस्तियों में सर्वाधिक हैं।
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का ब्रांड मूल्य 1,750 करोड़ रुपये और शाहरुख खान का 1,035 करोड़ रुपये है।
इसी तरह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले रोहित शर्मा का ब्रांड मूल्य 344 करोड़ रुपये और हार्दिक पांड्या का 327 करोड़ रुपये के करीब है।
इजाफा
खिलाड़ियों के ब्रांड मूल्य में होगा इजाफा
एक ब्रांड विश्लेषक ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज18 से कहा, "यह 2023 में अनुमानित ब्रांड मूल्य है। अब, अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित के ब्रांड मूल्य में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, खासकर जब उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसी तरह कोहली का मूल्य भी बढ़ेगा।"
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट जीतने के बाद टीम के अन्य सदस्यों की कीमत में भी उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है।
गणना
ब्रांड मूल्य की गणना कैसे की जाती है?
प्रमुख हस्तियों के ब्रांड मूल्य की गणना कई कारकों के आधार पर की जाती है। इनमें उनके करियर की सफलता, उन्हें मिलने वाले पुरस्कार और मीडिया कवरेज, ट्रेंड में बने रहना, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की स्थिति, उनके साथ किए गए विज्ञापनों से ब्रांड को हुआ फायदा और नुकसान आदि शामिल है।
इन सभी में शीर्ष पर रहने वाली हस्तियों को लगातार अच्छे विज्ञापन मिलते हैं, जिनसे उनके ब्रांड मूल्य में लगातार बढ़ोतरी होती है।
बाजार
भारत के विज्ञापन बाजार में आएगा उछाल
ग्रुपएम के नवीनतम विज्ञापन पूर्वानुमान के अनुसार, भारतीय विज्ञापन बाजार के 2025 में 7 प्रतिशत बढ़कर 1,64,137 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें 10,730 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।
बाजार में होने वाली इस बढ़ोतरी का खिलाड़ियों सहित अन्य प्रमुख हस्तियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रोहित और कोहली सहित अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की चांदी होना तय है।