
WWE: जानें, आखिर क्यों सुपरस्टार्स कंपनी को देते हैं अपने सोशल मीडिया पासवर्ड
क्या है खबर?
WWE सुपरस्टार्स सोशल मीडिया पर काफी मुखर होते हैं और कई बार उनका अकाउंट लाइमलाइट में आ जाता है।
सुपरस्टार्स कई बार किसी वायरल वीडियो पर कमेंट करते हैं तो कभी किसी का रिप्लाई करते हैं या फिर कभी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाते हैं जिससे लोग उनके अकाउंट पर ध्यान देने लगते हैं।
हालांकि, माइक जॉनसन ने खुलासा किया है कि WWE की डिजिटल मीडिया डिपार्टमेंट के पास सुपरस्टार्स के सोशल मीडिया पासवर्ड होते हैं।
WWE
WWE के पास होते हैं सुपरस्टार्स के अकाउंट कंट्रोल करने के अधिकार
माइक ने PW Insider से बात करते हुए कहा कि WWE के पास सुपरस्टार्स का ट्विटर अकाउंट कंट्रोल करने का अधिकार होता है।
उन्होंने आगे कहा, "जब वे साइन करते हैं तब उनसे डिजिटल मीडिया टीम को अपना पासवर्ड देने को कहा जाता है और उन्हें अपना पासवर्ड किसी और को नहीं देना होता है।"
यह इसलिए होता है ताकि किसी स्टोरीलाइन को बनाने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल किया जा सके।
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया फॉलोवर्स का फायदा लेना चाहती है कंपनी
WWE सोशल मीडिया पर अपनी लंबी फैन फॉलोविंग को पूरी तरह से भुनाना चाहती है।
अक्सर देखा जाता है कि कोई सुपरस्टार कंपनी के खिलाफ ट्वीट करता है तो वहीं कुछ ही देर बाद उनके ट्वीट के रंग बदले हुए नजर आते हैं।
WWE के पास लगभग 1 बिलियन सोशल मीडिया फॉलोवर्स हैं और कंपनी अपने सभी सुपरस्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट को कंट्रोल करके उन फैंस का मनोरंजन करती है।