इस कारण कोहली को गुस्सा दिलाना विपक्षी टीमों को पड़ता है भारी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज़ में खूब रन बनाए। कोहली ने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा (183) रन बनाए और भारत को सीरीज़ जिताई। आक्रामक स्वभाव के खिलाड़ी कोहली ने विंडीज गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। तीसरा मैच खत्म होेने के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने क्रिकबज़ को बताया कि आखिर क्यों कोहली को गुस्सा नहीं दिलाना चाहिए।
कोहली को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए- डूल
डूल ने कहा कि विश्व में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे निपटने के लिए आपको मैदान में शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्हें लगता है कि कोहली भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं और भारतीय कप्तान को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। डूल ने कहा, "आप बिल्कुल एक शब्द भी मत बोलिए। कुछ भी मत कहिए, कोई इशारा मत कीजिए। आप उन्हें छोड़ दीजिए। वह शांति के माहौल से विचलित हो सकते हैं।"
गुस्सा आने पर कैसे प्रेरित होते हैं कोहली?
डूल ने कहा कि कोहली को गुस्सा दिलाने से उनका बेस्ट निकलता है। दिग्गज बल्लेबाज को प्रतियोगिता पसंद है और वह हमेशा फाइट में रहना चाहते हैं। इसी कारण वह अपने आक्रामक स्वभाव को बनाए रख पाते हैं। कोहली, जो कि आमतौर पर खुद से ही खुद को प्रेरित करते हैं, को उनकी पारी की शुरुआत में अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। एक बार उन्हें गुस्सा आ जाता है तो वह खुद को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस सीरीज़ में काफी गुस्से में दिखे कोहली
याद दिला दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 में कोहली काफी गुस्से में दिखे थे और तीसरे मैच में भी ऐसा ही कुछ रहा। शायद इसी वजह से इस सीरीज में उन्होंने 190.62 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
टी-20 सीरीज़ में शानदार रहा कोहली का प्रदर्शन
पहले मैच में कोहली ने भारत को अपनी रिकॉर्ड रन चेस हासिल करने में मदद की। 208 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए भारत ने मुकाबला छह विकेट से अपने नाम किया था। कोहली ने 50 गेंदों में नाबाद 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। दूसरे मैच में 19 रन बनाने के बाद कोहली निर्णायक मुकाबले में अपने बेस्ट पर थे। उन्होंने मात्र 29 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर भारत को 240 के स्कोर तक पहुंचाया था।
क्यों टी-20 में बेस्ट हैं कोहली?
कोहली ने भारत को कई मैच जिताए हैं। जब भी भारत किसी मैच में स्कोर का पीछा कर रहा होता है तो कोहली का प्रदर्शन और भी बेहतरीन हो जाता है। चैंपियन बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से टी-20 में (2,663) सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है। उन्होंने इस उपलब्धि को 70 पारियों में हासिल किया है। 52.66 की औसत के साथ कोहली इस गेम के मास्टर हैं और उनके नाम सबसे ज़्यादा 24 अर्धशतक दर्ज हैं।
तीसरे टी-20 में कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
तीसरे टी-20 में कोहली ने वानखेड़े में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में (501) अपने 500 रन पूरे किए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में अपने करियर का पांचवा अर्धशतक लगाया। कोहली एक देश में 1,000 टी-20 रन पूरे करने वाले विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बने। उन्होंने टी-20 में अपना सबसे तेज (21 गेंद) अर्धशतक भी लगाया।