रोहित शर्मा को मैदान पर क्यों आता है इतना गुस्सा? मोहम्मद शमी ने किया खुलासा
टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24 में 'मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर' चुने गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे में साल का सबसे बेहतरीन गेंदबाज चुना गया। इस दौरान शमी ने रोहित को लेकर कई बड़े खुलासे कर दिए। उन्होंने यह भी बताया कि रोहित को मैदान पर गुस्सा क्यों आता है। आइए पूरी खबर जान लेते हैं।
शमी ने क्या कहा?
रोहित को लेकर शमी ने कहा, "सबसे पहले रोहित की सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वह गेंदबाजी के दौरान आपको पूरी आजादी देते हैं। उसके बाद अगर आप उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो उनका एक्शन बाहर आने लगता है। वह पहले समझाते हैं कि हमें क्या करना चाहिए। इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो फिर आप जो टीवी स्क्रीन पर रिएक्शन देखते हैं और बिना बोले समझ जाते हैं वो आने लगते हैं।"
श्रेयस अय्यर ने रोहित को लेकर कह दी ये बात
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी वहां मौजूद थे। उन्होंने रोहित को लेकर कहा, "शमी भाई वास्तव में सही कह रहे हैं। वो जो भी उस समय इशारे में बोल रहे होते हैं। वो भी हमें अच्छी तरह से समझ आ जाता है। हमें कई साल से रोहित भाई के साथ खेलते हुए हो गया है। वो एक शानदार कप्तान और कमाल के नेतृत्वकर्ता हैं। उनके अंदर की नेतृत्व क्षमता से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।"
टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
रोहित की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। टी-20 विश्व कप 2024 में उन्होंने 8 मैच में 257 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 156.70 की रही थी। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा था। उनसे ज्यादा रन सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (281) ने बनाए थे। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट के बाद उन्होंने संन्यास ले लिया था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कैसा रहा था रोहित का प्रदर्शन?
रोहित ने कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 62 मैच में कप्तानी की, इस दौरान टीम को 49 में जीत और सिर्फ 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई रहा। उनका जीत प्रतिशत 79.03 का रहा। रोहित से ज्यादा सिर्फ विराट कोहली ने भारत के लिए टी-20 मैचों (71) में कप्तानी की है। उन्होंने 41 मैच में जीत और 28 में हार का सामना किया है।