आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए चहल को अंपायर ने वापस जाने से रोका, जानिए नियम
क्या है खबर?
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम को 4 रन से मात दी।
मैच के दौरान युजवेंद्र चहल ने कुछ ऐसा कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
कुलदीप यादव के आउट होने के बाद चहल बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन अचानक वह वापस मैदान से बाहर जाने लगे और मुकेश कुमार को बल्लेबाजी पर भेजने लगे। इससे सभी हैरान हो गए। हालांकि, अंपायर उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।
नियम
क्या है क्रिकेट का नियम
क्रिकेट के नियमों के अनुसार, जब कोई बल्लेबाज विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखता है तो वह दूसरे बल्लेबाज को पहले भेजने के लिए वापस मैदान से बाहर नहीं जा सकता है। यदि वह ऐसा करता है तो उसे रिटायर्ड आउट करार दिया जा सकता है।
हालांकि, अंपायर के हस्तक्षेप के बाद बाद चहल बल्लेबाजी करने आए और पहली गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक अर्शदीप सिंह को दी, लेकिन अर्शदीप भारत को मुकाबला नहीं जिता सके।