अगली खबर
केएल राहुल पर कपिल देव बोले- उपकप्तान का मतलब टीम में जगह पक्की नहीं
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 08, 2023
07:49 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल या शुभमन गिल में से कौन ओपनिंग करेगा इसकी चर्चा खूब हो रही है। कपिल देव के मुताबिक, उपकप्तान होने से टीम में जगह पक्की नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "उन्हें (राहुल) क्यों नहीं निकाला जा सकता है? आपको यह देखना होगा कि टीम में किसकी जरूरत है। भारतीय क्रिकेट में मुझे नहीं लगता कि कोई उपकप्तान रहा है। हमारे समय में हर टेस्ट मैच में नया उपकप्तान होता था।"
आंकड़े
ओपनर के तौर पर गिल और राहुल के आंकड़े
राहुल ने अब तक खेले 45 में से 42 टेस्ट में ओपनिंग की है और लगभग 36 की औसत से 2,513 रन बना चुके हैं। इस दौरान ही उन्होंने करियर के अपने सातों शतक लगाए हैं।
दूसरी ओर गिल ने टेस्ट करियर की 25 में से 24 पारियां ओपनर के तौर पर खेली हैं। गिल ने 31.31 की औसत से 689 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे हैं।