IPL नीलामी के चलते ऑस्ट्रेलिया में क्यों हो रही रिकी पोंटिंग और ट्रेवर बेलिस की आलोचना?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस भी दुबई गए हैं। बता दें कि ये दोनों IPL टीमों के साथ कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में पोंटिंग और बेलिस की खूब आलोचना हो रही है। आइए इस मामले को विस्तार से समझते हैं।
IPL नीलामी के लिए पोंटिंग ने कमेंट्री से किया किनारा
इस समय पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद है। पोंटिंग इस सीरीज के लिए 'चैनल-7' के साथ बतौर कमेंटटर जुड़े हुए हैं। वह पर्थ में सम्पन्न हुए पहले टेस्ट में भी कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन मैच के चौथे दिन उपस्थित नहीं थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पोंटिंग की आलोचना करते हुए बताया था कि वह IPL नीलामी में हिस्सा लेने के लिए गए हैं और कमेंट्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
IPL में DC में मुख्य कोच हैं पोंटिंग
पोंटिंग 2018 से दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुख्य कोच रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान IPL 2023 में DC 10 अंकों के साथ अंकतालिका में 9वें पायदान पर रही। टीम ने 14 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते थे।
क्यों हो रही बेलिस की आलोचना?
19 दिसंबर को BBL में सिडनी थंडर का मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स से होना है, जिसमें सिडनी थंडर के कोच बेलिस मौजूद नहीं होंगे। उन्होंने भी IPL नीलामी को अहमियत दी है। बता दें कि बेलिस इस समय पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के कोच हैं। वह इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोचिंग स्टाफ में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। वह KKR के साथ 2 बार खिताब (2012 और 2014) भी जीत चुके हैं।
कमेंटेटर रिक आयर ने बेलिस पर साधा निशाना
अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर रिक आयर उन लोगों में से थे जिन्होंने बेलिस की आलोचना की और IPL के बढ़ रहे वर्चस्व पर सवाल उठाए। उन्होंने इस बारे में एक्स पर प्रतिक्रिया दी, 'मीडिया कार्यक्रम से पोंटिंग की अनुपस्थिति से मुझे कोई विशेष परेशानी नहीं है, लेकिन इस समय चल रहे एक बड़े टूर्नामेंट में टीम के कोच को ऐसा नहीं करना चाहिए। बहरहाल दोनों ही मामलों के लिए IPL जिम्मेदार है।'
IPL 2024 की नीलामी से जुड़ी अहम बातें
IPL 2024 में अधिकतम 77 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाई जाएगी। इसमें से 30 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं। सभी टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल उपलब्ध राशि 262.95 करोड़ रुपये है। 2 करोड़ के बेस प्राइस की सूची में 23 खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया गया है। उनमें 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। 1.5 करोड़ रुपये की श्रेणी में 13 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है।