ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से पहले मानसिक दबाव में है भारतीय टीम, जानिये वजह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ के चोटिल हो जाने की वजह से भारतीय टीम में खलबली मच गई है। पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शॉ एडिलेड टेस्ट में ओपनिंग के प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब उनके चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम प्रबंधन मानसिक दबाव में है। टीम प्रबंधन के साथ-साथ क्रिकेट फैंस के ज़ेहन में भी यही सवाल है कि आखिर अब कौन शॉ की जगह लेगा।
अभ्यास मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे शॉ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सारीज़ से पहले भारतीय टीम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के साथ चार दिन का एक अभ्यास मैच खेल रही थी। मैच के दौरान डीप-मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे शॉ को कैच पकड़ते समय टखने में चोट लग गई, जिससे शॉ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार शॉ की चोट गंभीर नहीं है और पहले टेस्ट के बाद वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
मुरली विजय के लिए वरदान साबित हो सकती है शॉ की चोट
खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय के लिए शॉ की चोट वरदान साबित हो सकती है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप होने के बाद विजय को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विजय को भारतीय टीम में जगह मिली है, लेकिन शॉ की मौजूदगी में उनका ओपनिंग करना मुश्किल था, लेकिन अब माना जा रहा है कि विजय पहले टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं।
पार्थिव पटेल को भी मिल सकता है मौका
शॉ के चोटिल होने की वजह से पार्थिव पटेल को भी पहले टेस्ट में बतौर ओपनर मौका मिल सकता है। 2002 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले पार्थिव ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6 पारियों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें तीन अर्धशतकों के साथ उनका औसत 53.00 का रहा है। वैसे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा को भी पहले टेस्ट में पारी का आगाज़ करने का मौका मिल सकता है।
पहले टेस्ट में भारतीय टीम को खलेगी शॉ की कमी
4 अक्टूबर, 2018 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 134 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शॉ की पहले टेस्ट में भारतीय टीम को कमी ज़रूर खलेगी। टेस्ट में भी आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले शॉ अबतक अपने टेस्ट करियर में एक शतक और एक अर्धशतक ठोक चुके हैं। दो टेस्ट मैचों में शॉ के नाम लगभग 94 के स्ट्राइक रेट से 237 रन हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बाउंसी विकेट पर भारतीय टीम को उनकी सख्त ज़रूरत थी।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का पहला मैच 6 दिसम्बर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए, भारतीय टीम मज़बूत नज़र आ रही है।