विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, कौन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रहे स्टार

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का आज अंतिम दिन है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले संस्करण का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और उन्होंने फाइनल में जाने का मौका गंवाया था। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप में दो सीरीज मिस की थी और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था। आइए जानते हैं टेस्ट चैंपियनशिप में कौन थे ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कैसा था टीम का प्रदर्शन।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 2019 एशेज के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई थी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते, दो हारे और एक ड्रॉ खेला था। उन्होंने पाकिस्तान को अपने घर में 2-0 और न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। भारत के खिलाफ एक मैच ड्रॉ भी रहा था।
एशेज के दौरान टेस्ट क्रिकेट का पहला कन्कशन सब्सीच्यूट बनने वाले मार्नश लाबूशेन के लिए टेस्ट चैंपियनशिप बेहद शानदार रही और वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लाबूशेन ने 13 मैचों की 20 पारियों में 72.82 की औसत के साथ 1,675 रन बनाए हैं। 215 के सर्वोच्च स्कोर के साथ लाबूशेन ने पांच शतक और नौ अर्धशतक लगाए। वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस टूर्नामेंट के दौरान खुद को एकदम अलग तरीके से प्रदर्शित किया है। कमिंस टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे सबसे अधिक 70 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 14 मैचों में 21.02 की औसत के साथ विकेट लिए हैं जिसमें पारी में पांच विकेट केवल एक ही बार लिए हैं। कमिंस ने एशेज में सबसे अधिक 29 और भारत के खिलाफ भी सबसे अधिक 21 विकेट लिए थे।
स्टीव स्मिथ टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 13 मैचों में 63.85 की औसत के साथ 1,341 रन बनाए हैं। स्मिथ ने इस दौरान चार शतक और सात अर्धशतक लगाए। एक साल का बैन पूरा करने के बाद स्मिथ ने एशेज के साथ दमदार टेस्ट वापसी की थी। उन्होंने एशेज की सात पारियों में 110.57 की अदभुत औसत के साथ 774 रन बनाए थे।