
विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी, ऐसी रही दिग्गजों को प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। टी-20 और एकदिवसीय टीम की कप्तानी वो पहले ही छोड़ चुके थे।
बतौर टेस्ट कप्तान विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम ने उनकी अगुवाई में खेले 68 टेस्ट में से 40 में जीत हासिल की है। इस तरह विराट सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं।
आइये जानते हैं कि उनकी कप्तानी छोड़ने पर क्या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
प्रतिक्रिया
कोहली दुनिया के सफलतम कप्तानों में से एक- सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने कोहली को बधाई देते हुए कहा कि आंकड़े झूठ नहीं बोलते और वो न सिर्फ भारत के सबसे सफल बल्कि दुनिया के सफलतम कप्तानों में से एक हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अब कोहली की बल्ले से रनों की बरसात होते दिखेगी।
इरफान पठान ने ट्वीट किया कि जब भी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तानों की बात होगी, विराट कोहली का जिक्र जरूर होगा। यह न सिर्फ आंकड़ों बल्कि प्रभाव के तौर पर भी होगा।
प्रतिक्रिया
सुरेश रैना ने फैसले पर जताई हैरानी
वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा कि जब विराट कोहली भारत के कप्तान बने थे, तब विदेशों में भारत की जीत उपलब्धि मानी जाती थी। अब अगर टीम विदेशों में टेस्ट सीरीज हारती है तो इसे निराशाजनक प्रदर्शन कहा जाता है। बतौर कप्तान वो टीम को इतना आगे ले गए हैं और यह उनकी विरासत होगी।
सुरेश रैना ने कोहली के फैसले पर हैरानी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि वो खिलाड़ी के तौर पर चमकते रहेंगे।
जानकारी
BCCI ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली को बधाई देते हुए लिखा कि उनकी शानदार कप्तानी में टीम ने नई उंचाइयों को छुआ। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी की और सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतकर सफलतम कप्तान बने।
प्रतिक्रिया
कोहली ने फिटनेस के प्रति टीम का नजरिया बदला- ओझा
टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले हैरानी भरा बताते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में टीम ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। कोहली को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बेहतरी की कामना की।
पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट किया कि विराट के ऐसे आक्रामक कप्तान के तौर पर याद किया जाएगा, जिन्होंने फिटनेस के प्रति सभी का नजरिया बदल दिया था।
आंकड़े
शानदार रही है कोहली की कप्तानी
कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली है। इसके अलावा उनकी अगुवाई में 17 टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली है जबकि 11 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
वहीं बतौर कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी में 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
रिकॉर्ड
सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली
विराट कोहली 40 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में कोहली केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं।
इसके अलावा कोहली दो बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच जीतने वाले इतिहास के पहले भारतीय कप्तान हैं।
कोहली सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाले भारत के और एशिया के पहले कप्तान हैं। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में यह कारनामा किया था।