दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: पहला टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, बनाए ये रिकॉर्ड
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम अपनी दूसरी पारी में 191 रन ही बना सकी। भारतीय टीम इतिहास रचते हुए सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी है। आइए मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा पहला टेस्ट
भारत ने पहली पारी में केएल राहुल (123) के शतक और मयंक अग्रवाल (60) के अर्धशतक से 327 रन बनाए। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक छह विकेट लिए। मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी (5/44) के सामने दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रन ही बना सकी। वहीं कगीसो रबाडा और मार्को जेन्सेन ने चार-चार विकेट लेकर भारत की दूसरी पारी को 174 पर समेटा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका 191 पर ढेर हो गई।
कप्तानी में कोहली ने बनाए ये रिकार्ड्स
बल्ले से प्रभाव छोड़ने में असफल रहने वाले विराट कोहली 40 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में कोहली केवल ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं। विराट कोहली दो बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच जीतने वाले इतिहास के पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाले भारत के और पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं।
बुमराह ने विदेशों में पूरे किए 100 विकेट
भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल पांच विकेट लिए। इस बीच उन्होंने घर से दूर (विदेशों में) टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। बुमराह यह उपलब्धि (23 टेस्ट) हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने बीएस चंद्रशेखर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने 25वें टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे। बुमराह से पहले श्रीनाथ और शमी भारतीय तेज गेंदबाजों में संयुक्त रूप से सबसे तेज (28 मैच) थे।
केएल राहुल ने लगाया शानदार शतक
राहुल ने दोनों पारियों में 123 और 23 के स्कोर किए। उन्होंने पहली पारी में 218 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। एशिया से बाहर यह राहुल का ओपनर के तौर पर पांचवां टेस्ट शतक है। वह वीरेन्द्र सहवाग (4) को पीछे छोड़ते हुए एशिया से बाहर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं। सहवाग ने 59 पारियों में चार शतक लगाए हैं तो वहीं राहुल ने 34वीं पारी में ही पांचवां शतक लगा दिया है।
एनगिडी ने मैच में लिए कुल आठ विकेट
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी करके भारत को बड़े स्कोर से रोक लिया। उन्होंने 71 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनका भारत के खिलाफ अपने घर पर दूसरा फाइव विकेट हॉल है। एनगिडी ने भारत की पहली पारी में मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी के विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में एनगिडी ने दो विकेट अपने नाम किए।
बतौर विकेटकीपर पंत ने सबसे तेज (भारतीयों में) पूरे किए 100 शिकार
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान पंत ने अपने 100 शिकार पूरे किए और वह भारत की ओर से सिर्फ 26 टेस्ट में यहां तक पहुंचे थे। पंत ने धोनी और रिद्धिमान साहा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 36 टेस्ट में 100 शिकार किए थे।
शमी ने पहली पारी में लिया फाइव विकेट हॉल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का छठा फाइव विकेट हॉल है। इस बीच शमी ने अपने टेस्ट करियर में 200वां विकेट पूरा किया है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज (55 टेस्ट) भारतीय बने हैं। इसके अलावा शमी भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले कुल पांचवे तेज गेंदबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाला तीसरा टेस्ट खेलने वाला देश बन गया है। उन्होंने प्रोटियाज टीम की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया है, जिन्होंने दिसंबर 2014 से सुपरस्पोर्ट पार्क में लगातार सात टेस्ट जीते थे।