ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: विराट कोहली के तीन टेस्ट नहीं खेलने पर किसने क्या कहा?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सिर्फ एक टेस्ट खेलेंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेलकर जल्द ही पिता बनने वाले कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत वापस लौट आएंगे।
कोहली भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धुरी हैं, उनकी गैरमौजूदगी में टीम की चुनौतियों में इजाफा होना निश्चित है।
इस बीच कोहली के टेस्ट नहीं खेलने को लेकर क्रिकेट जगत की कुछ प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
बयान
कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीतेगा- माइकल वॉन
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल वॉन का मानना है कि कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत लेगा।
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने ट्वीट कर कहा, 'कोहली ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उनके घर पहले बच्चे का जन्म होने वाला है, इसको लेकर उन्होंने सही फैसला किया, लेकिन इसका मतलब होगा कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज जीत लेगी।'
आपको बता दें कोहली टेस्ट सीरीज को छोड़कर वनडे और टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में रहेंगे।
बयान
कोहली के बिना भारतीय टीम के खेल पर पड़ेगा प्रभाव- जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि कोहली की गैरमौजूदगी का भारतीय टीम पर प्रभाव पड़ेगा।
लैंगर ने कहा, "हम कोहली के निर्णय का सम्मान करते हैं। क्योंकि उन्होंने बच्चे के जन्म को लेकर नहीं खेलने का फैसला किया है। उनके नहीं खेलने से भारतीय टीम के खेल पर भी प्रभाव पड़ेगा। लेकिन हम यह भी जानते हैं, कि पिछले दौरे पर हम उनसे सीरीज हार चुके हैं। यह भारतीय टीम काफी मजबूत है।"
बयान
ऐसी रही नाथन लियोन की प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने कहा, "यह सीरीज के लिए निराशाजनक है। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। मेरा मानना है कि कोहली, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। उनका नहीं खेलना निराशाजनक है, लेकिन भारतीय टीम में कई और बेहतर खिलाड़ी हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "विराट के नहीं खेलने का मतलब ये नहीं है कि हम आसानी से ट्रॉफी जीत लेंगे।"
मीडिया रिपोर्ट्स
कोहली के टेस्ट न खेलने से ब्रॉडकास्टर को होगा भारी नुकसान- रिपोर्ट्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके टेस्ट नहीं खेलने से ब्रॉडकास्टर चैनल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का प्रसारण 'चैनल-7' पर होना है। पहले एडिलेट टेस्ट के बाद के अगले तीन मैचों में कोहली नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे में उन्हें भारी नुकसान होने की संभावना है।