Page Loader
कोरोना वायरस: IPL 2020 के आयोजन को लेकर अब तक किसने क्या कहा?

कोरोना वायरस: IPL 2020 के आयोजन को लेकर अब तक किसने क्या कहा?

लेखन Neeraj Pandey
Apr 11, 2020
12:16 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण इस समय क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा अथवा नहीं। 29 मार्च के लिए शेड्यूल किए गए टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब भी देश के हालात ठीक नहीं हैं। इस बीच IPL आयोजित होने या न होने को लेकर बहुत सी बातें सामने आई। आइए जानते हैं IPL 2020 को लेकर अब तक किसने क्या कहा।

BCCI ऑफिशियल्स का बयान

जून में या फिर विंटर में हो सकता है IPL- BCCI ऑफिशियल

CNBC-TV18 ने दो BCCI ऑफिशियल्स को कोट करते हुए लिखा कि सीजन को जून में या फिर विंटर में आयोजित किया जा सकता है। ऑफिशियल ने कहा, "बोर्ड मैचों के आयोजन के लिए विकल्प की तलाश कर रहा है और इसे संभवतः जुलाई या फिर विंटर के समय में कराया जा सकता है।" दूसरे ऑफिशियल के मुताबिक यदि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाता है तो फिर जून की शुरुआत तक पूरी तरह से IPL का आयोजन करा पाना मुश्किल होगा।

सौरव गांगुली

मैचों की संख्या घटाने का संकेत दे चुके हैं गांगुली

मार्च में IPL टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया था कि अब IPL को आगे बढ़ाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा था, "IPL को छोटा करके आयोजित किया जाएगा, क्योंकि 15 अप्रैल तक जाने के बाद वैसे ही यह 15 दिन लेट हो चुका है और अब इसे छोटा करना ही पड़ेगा। कितना छोटा किया जाएगा, कितने मैच खेले जाएंगे इसके बारे में मैं अभी टिप्पणी नहीं कर सकता हूं।"

खाली स्टेडियम

खाली स्टेडियम पर ऐसी है लोगों की राय

इस साल IPL के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने वाले पैट कमिंस ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि IPL का आयोजन होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि खाली स्टेडियम में भी मैच खेलने पड़ेंगे तो भी वह इसके लिए तैयार हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल का कहना है कि यदि फैंस स्टेडियम में नहीं जा सकते हैं तो फिर IPL का आयोजन करने का कोई औचित्य नहीं है।

राजीव शुक्ला

पूर्व IPL चेयरमैन को नहीं है 15 अप्रैल से IPL शुरु होने की उम्मीद

IPL के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ANI से कहा था कि उनकी प्राथमिकता लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की है और उन्हें IPL की तैयारी नहीं दिख रही है। उन्होंने आगे कहा था, "सरकार के फैसले पर ही सबकुछ निर्भर करता है। हमें सरकार के निर्णय के हिसाब से चलना होगा। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा और ऐसे में 15 अप्रैल से IPL शुरु होने के बारे में सोचना संभव नहीं है।"

वर्तमान स्थिति

वर्तमान समय में नहीं हो सकता IPL का आयोजन

भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक सारे वीजा निलंबित कर रखे हैं और वर्तमान परिस्थितियों को देखकर इसे हटाना संभव नहीं लग रहा है। वीजा निलंबन नहीं हटा तो विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकेंगे और ऐसे में IPL का आयोजन कराना असंभव है। कई टीमें पहले ही कह चुकी हैं कि वे विदेशी खिलाड़ियों के बिना टूर्नामेंट नहीं खेलने वाली हैं। इसके अलावा परिस्थितियों को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन भी आगे बढ़ा दिया है।