रॉबिंसन को निलंबित किए जाने पर क्या रही क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया, जानें
क्या है खबर?
इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर ओली रॉबिंसन के लिए पिछले कुछ दिन काफी अजीब रहे हैं। उन्होंने 02 जून को इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन पांच दिन बाद ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित हो चुके हैं।
रॉबिंसन को एक दशक पहले किए गए ट्वीट के कारण निलंबन झेलना पड़ा है। इस निलंबन के बाद कई लोग रॉबिंसन के पक्ष में खड़े हुए हैं।
आइए जानते हैं निलंबन पर किसने क्या कहा है।
मामला
यह है पूरा मामला
लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करते ही रॉबिंसन के एक दशक पुराने ट्वीट्स वायरल हो गए जिसमें उन्होंने रंगभेदी और लिंगभेदी टिप्पणियां की थीं। उन्होंने पहले मैच के दौरान ही अपने उन ट्वीट्स के लिए सबसे मांफी भी मांग ली थी।
हालांकि, पहला टेस्ट खत्म होने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया। रॉबिंसन ने पहले टेस्ट में सात विकेट चटकाए थे।
माइकल होल्डिंग
रॉबिंसन के खिलाफ नहीं होना चाहिए अधिक कठोर- होल्डिंग
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने रॉबिंसन को बैन किए जाने वाले निर्णय का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने इसे जल्दी निपटाने की भी बात कही।
उन्होंने कहा, "यह आठ-नौ साल पहले का मामला है तो अब पता किया जाना चाहिए कि क्या उसके बाद भी उन्होंने ऐसी हरकत की है? यदि नहीं की है तो फिर उन्होंने सबक ले लिया है और उनके साथ कठोर व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।"
जेम्स एंडरसन
रॉबिंसन को है पूरी टीम का समर्थन- एंडरसन
सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि रॉबिंसन ने अपने कृत्य को लेकर मांफी मांगी है और ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।
उन्होंने आगे कहा, "रॉबिंसन अब काफी समझदार हो गए हैं और इस मामले के सामने आने से वह काफी परेशान थे। उन्होंने इसके लिए मांफी मांगी है और उन्हें पूरी इंग्लिश टीम की ओर से पूरा समर्थन प्राप्त है।"
माइकल वॉन
रॉबिंसन भारत के खिलाफ खेलेंगे, उन्हें जरूर खेलना चाहिए- वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि रॉबिंसन भारत के खिलाफ खेलेंगे और उन्हें खेलने का मौका जरूर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, "मेरे ख्याल से ECB ने ओली रॉबिंसन के मामले को काफी अच्छे से निपटाया है। काफी लोग सहमत नहीं होंगे, लेकिन कुछ लोगों का यह कहना कि वह कभी नहीं खेलेंगे काफी वाहियात है। वह भारत के खिलाफ जरूर खेलेंगे, उन्हें खेलना चाहिए।"
बोरिस जॉनसन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी किया है रॉबिंसन का समर्थन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी रॉबिंसन को निलंबित करने के निर्णय को सही नहीं बताया है।
उनके प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री ओलिवर डाउडेन द्वारा ट्वीट के माध्यम से दिए गए बयान का समर्थन करते हैं। जैसा कि ओलिवर ने बताया है कि ये टिप्पणियां एक दशक पहले की गई थीं और यह एक टीनएजर ने किया था। अब तो उसने इसके लिए मांफी भी मांग ली है।"