ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम के चुनाव से खुश नहीं हैं दिग्गज
26 दिसंबर सुबह 5 बजे से मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट शुरू हो गया है। इस मैच के लिए पिछली भारतीय टीम के मुकाबले चार बदलाव किए गए। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। दूसरी तरफ विकेटकीपर साहा की जगह पंत को टीम में शामिल किया गया। वहीं रविंद्र जडेजा को भी प्लेइंग इलेवन में चुना गया। आइए जानते हैं इस पर पूर्व खिलाड़ियों ने क्या राय रखी है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्या रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (डेब्यू)।
भारतीय टीम का चयन दबाव में किया गया है- मांजरेकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इसे दबाव में चुनी गई टीम बताया है। उन्होंने दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर ट्वीट किया, 'दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम का चयन साफ तौर पर दबाव में किया गया है। इंग्लैंड की तरह, जहां सब कुछ कवर करने की कोशिश की गई है। चयन हो गया है अब मैदान पर प्रदर्शन करने की बारी है। भारत को शुभकामनाएं।'
एक मैच के बाद विकेटकीपर बदलना खराब रणनीति- गंभीर
पहले एडिलेड टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के कारण रिद्धिमान साहा को दूसरे मुकाबले से ड्राप कर दिया गया। उनकी जगह पंत को मौका मिला है। गौतम गंभीर का मानना है कि विकेटकीपर्स में बदलाव करना टीम के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, "अगर आप एक मुकाबले के बाद टीम में विकेटकीपर बदल देंगे तो यह दोनों (पंत और साहा) के साथ अनुचित होगा। आप विकेटकीपर्स के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।"
राहुल को टीम में नहीं चुने जाने पर निराश दिखे पूर्व भारतीय क्रिकेटर
ऐसा माना जा रहा था कि मेलबर्न टेस्ट में कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम में मौका मिल जाएगा, लेकिन उन्हें नहीं चुना गया। पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने टीम के चयन पर सवाल करते हुए ट्वीट किया, 'मुझे समझ में नहीं आता कि केएल राहुल को बॉक्सिंग डे टेस्ट में क्यों नहीं शामिल किया गया।' वहीं वसीम जफर ने भी केएल राहुल को टीम में नहीं चुने जाने अपनी निराशा जाहिर की है।
मेलबर्न में पांच गेंदबाजों के साथ उतरना अजीब रणनीति- गणेश
मेलबर्न का मैदान बल्लेबाजों के लिए मददगार रहा है, जिसमें भारत ने पांच गेंदबाजों को चुना है। ऐसे में पूर्व भारतीय गेंदबाज डोडा गणेश ने इस टीम पर हैरानगी जताई है। उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी की विफलता के कारण टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी थी और ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी को मजबूत करने के बजाय पांच गेंदबाजों के साथ भारत गया। मेलबर्न की परिस्थितियों को देखते हुए यह अजीब रणनीति लगती है।"