Page Loader
कौन हैं रजत पाटीदार, जिन्हें श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम में किया गया शामिल?
रजत पाटीदार को दूसरी बार भारतीय टीम के लिए चुना गया है (तस्वीर: ट्विटर/@rrjjt_01)

कौन हैं रजत पाटीदार, जिन्हें श्रेयस अय्यर की जगह भारतीय टीम में किया गया शामिल?

Jan 17, 2023
04:30 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अय्यर की जगह घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अय्यर के अनफिट होकर बाहर होने और पाटीदार के टीम में शामिल करने की जानकारी दी। आइये जानते हैं पाटीदार के बारे में।

जानकारी

आठ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं पाटीदार, व्यवसायी परिवार से रखते हैं ताल्लुख

दाएं हाथ के बल्लेबाज पाटीदार ने आठ साल की उम्र से ही क्लब क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वे एक व्यवसायी परिवार से ताल्लुख रखते हैं, इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाया। काफी सालों तक वे बतौर गेंदबाज ही खेलते रहे, लेकिन अंडर-15 तक आते-आते उन्होंने बल्लेबाज बनने की ठान ली। हालांकि, अब भी वे बतौर पार्ट टाइम गेंदबाज टीम के लिए कभी-कभार गेंदबाजी कर लेते हैं।

जानकारी

दूसरी बार भारतीय टीम के लिए चुने गए पाटीदार

ये दूसरा मौका है जब पाटीदार को भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है। इससे पूर्व पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में चुना गया था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

आंकड़े

पाटीदार के FC और लिस्ट-A आंकड़े

मध्य प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पाटीदार ने अपने फर्स्ट-क्लास (FC) करियर का पहला मैच बड़ौदा के खिलाफ 30 नवंबर, 2015 को खेला था। अपने FC क्रिकेट करियर के 50 मैचों में 46.43 की औसत से 3,668 रन बना चुके हैं। 196 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 11 शतक और 20 अर्धशतक हैं। 51 लिस्ट-A मैचों में उन्होंने 34.33 की औसत से 1,648 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

जानकारी

पाटीदार के टी-20 आंकड़े

29 साल के पाटीदार ने 45 टी-20 क्रिकेट मैचों में अब तक 37.58 की औसत और 147.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,466 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 112* के उच्च स्कोर के साथ अब एक शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं।

IPL

IPL में विराट कोहली की टीम से खेलते हैं पाटीदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पाटीदार सुपरस्टार विराट कोहली की टीम रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं। 2022 की IPL नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था, बीच सीजन उन्हें लवनिथ सिसौदिया की चोटिल होने के चलते RCB ने बतौर रिप्लेसमेंट अपने साथ जोड़ा था। पाटीदार ने अब तक दो IPL संस्करणों (2021, 2022) में कुल 12 मैच खेले हैं। एक शतक और दो अर्धशतकों के सहारे उन्होंने 40.40 की औसत से 404 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट

मध्य प्रदेश को रणजी विजेता बना चुके हैं पाटीदार

पाटीदार ने पिछले तीन-चार सालों से घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने 2018-19 और 2021-22 के रणजी ट्रॉफी सीजन में मध्य प्रदेश की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2018-19 सीजन में उन्होंने 54.84 की औसत से आठ मैचों में कुल 713 रन बनाए थे। 2021-22 सीजन में उन्होंने 82.25 की शानदार औसत से 658 रन ठोक दिए थे। इसी सीजन नें मध्य प्रदेश ने मुंबई को हराकर खिताबी जीत भी हासिल की थी।

जानकारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।