भारत बनाम इंग्लैंड: कौन हैं भारतीय टीम में पहली बार शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा?
23 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम घोषित कर दी है। भारतीय टीम में दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में एक नए चेहरे को शामिल किया गया है। कृष्णा के अलावा सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पंड्या भी पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। आइए जानते हैं कौन हैं कृष्णा और अब तक कैसा रहा है उनका सफर।
19 साल की उम्र में कृष्णा ने किया था फर्स्ट-क्लास डेब्यू
2015 में भारत दौरे पर आई बांग्लादेश ए की टीम के खिलाफ 19 साल की उम्र में कृष्णा ने फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। वह अब तक नौ फर्स्ट-क्लास मैचों में 34 विकेट हासिल कर चुके हैं।
लगातार तीन सीजन से विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं कृष्णा
कृष्णा को फरवरी 2017 में कर्नाटक के लिए लिस्ट-ए डेब्यू करने का मौका मिला था। 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में कृष्णा ने सात मैचों में 13 विकेट लिए और कर्नाटक के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 2019-20 विजय हजारे में कृष्णा ने केवल आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए थे और कर्नाटक के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। 2021 सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 14 विकेट लिए।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ खास नहीं कर सके हैं कृष्णा
2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ टी-20 डेब्यू करने वाले कृष्णा ने पहले मुश्ताक अली सीजन में चार मैचों में तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि, अगले सीजन वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। इस सीजन भी वह कुछ खास नहीं कर सके और तीन मैचों में केवल तीन ही विकेट ले सके। उन्होंने तीनों विकेट एक ही मैच में हासिल किए थे। हालांकि, इस दौरान उनकी इकॉनमी काफी अच्छी रही थी।
इंडिया B और इंडिया अंडर-23 टीम में खेले कृष्णा
अगस्त 2018 में कृष्णा को चार टीमों की सीरीज़ के लिए इंडिया B टीम में शामिल किया गया था। इस सीरीज़ में इंडिया A, इंडिया B, ऑस्ट्रेलिया A और दक्षिण अफ्रीका A की टीमों ने हिस्सा लिया। कृष्णा ने चार मैचों में आठ विकेट लिए और उनकी टीम सीरीज़ की चैंपियन रही। इसके बाद दिसंबर 2018 में उन्हें ACC एमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-23 की टीम में भी शामिल किया गया था।
इस तरह का रहा है कृष्णा का IPL करियर
2018 सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें चोटिल कमलेश नागरकोटी के विकल्प के रूप में साइन किया था। डेब्यू मैच में कृष्णा ने चार ओवर्स में 39 रन खर्च कर दिए थे, लेकिन उस समय के कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन पर भरोसा बनाए रखा था। 2018 सीजन में कृष्णा ने सात मैचों में 10 विकेट चटकाए थे, लेकिन अगले दो सीजन में खेले 17 मैचों में वह केवल आठ ही विकेट ले सके।
ऐसा रहा है कृष्णा का लिस्ट-ए और टी-20 करियर
छह साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे कृष्णा ने 48 लिस्ट-ए मैचों में 81 और 40 टी-20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं। लिस्ट-ए में 33 रन देकर छह विकेट और टी-20 में 30 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।