कौन हैं PBKS के नए खिलाड़ी प्रियांश आर्य, जिन्होंने एक ओवर में लगाए थे 6 छक्के?
दिल्ली के प्रतिभाशाली बल्लेबाज प्रियांश आर्य को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीद लिया है। आर्य ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा था। PBKS ने आर्य 3.80 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, आर्य इस साल की शुरुआत में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
कौन हैं आर्य?
आर्य दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने DPL में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उन्होंने DPL में 2 शतक (107* और 120) भी लगाए थे। इस IPL नीलामी से पहले आर्य ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उतर प्रदेश के खिलाफ 43 गेंदों पर 102 रन बनाए थे। जनवरी 2001 में जन्मे आर्य ने 2021 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था।
कैसे हैं आर्य के आंकड़े?
आर्य ने अपनी टी-20 करियर में अभी तक 11 मैच खेले हैं और इनमें लगभग 32 की औसत से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 168 की रही है। आर्य सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में दिल्ली के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, उन्होंने 7 पारियों में 166.91 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए थे। वह पिछली IPL नीलामी का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई कोई खरीदार नहीं मिला था।