कौन है पाकिस्तान की तरफ से पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी मुनीबा अली?
महिला टी-20 विश्व कप में बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने आरयलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऐसा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और 14 चौके की मदद से 102 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 150 का था। उनके बाद निदा डार (33) ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उनकी इस शानदार पारी के दम पर ही पाकिस्तान को जीत मिली है।
कौन है मुनीबा अली?
मुनीबा पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 2016 में 19 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें ज्यादा अवसर नहीं मिले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच साल खेलने के बाद उन्होंने साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया था। वह गेंद को शानदार तरीके से टाइम करने के लिए जानी जाती हैं। वह बड़े शॉट लगाने में विश्वास नहीं करती, बल्कि अपनी टाइमिंग पर भरोसा करती हैं।
टी-20 क्रिकेट में मुनीबा के आंकड़े
मुनीबा ने पाकिस्तान के लिए 45 टी-20 मैच खेले हैं और 16.38 की औसत से 655 रन बना चुकी हैं। उनका स्ट्राइक रेट 83.97 का रहा है। वह अर्धशतक तो एक भी नहीं लगा पाई हैं, लेकिन एक शतक लगाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट के करियर में 75 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। वो टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी महिला विकेटकीपर हैं। उनसे पहले ये कारनामा एलिसा हीली ने किया था।
वनडे में मुनीबा के आंकड़े
मुनीबा ने 30 वनडे मैच खेले हैं और इसमें वह 25.17 की औसत से 730 रन बनाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट में 1,176 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 62.07 का रहा है। वनडे में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। वह 87 चौके और तीन छक्के लगाने में कामयाब रही हैं। वह एक बार नॉटआउट भी रही हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 2018 में खेला था।
पाकिस्तान ने कैसे जीता मुकाबला?
आयरलैंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और जवेरिया खान 6 रन और बिस्माह मारूफ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मुनीबा (102) और निदा (33) ने पारी संभाला और टीम को 165 रन तक ले गए। आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (31) और आइमर रिचर्डसन (28) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू ने शानदार गेंदबाजी की और 18 रन देकर 4 विकेट झटक लिए।