कौन है मोहम्मद शिराज, जिन्होंने श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है।
पहला मुकाबला आर प्रेमदासा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को मौका दिया है।
वह अपना पहला वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे। श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं। इसी कारण इस युवा खिलाड़ी को मौका मिला है।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रथम श्रेणी
कैंडी शहर के रहने वाले हैं शिराज
शिराज श्रीलंका के कैंडी शहर के रहने वाले हैं। 29 साल का यह गेंदबाज दाएं हाथ से गेंदबाजी करता है। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 49 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 79 पारियों में 31.31 की औसत से 125 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/86 विकेट का रहा है। उन्होंने अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच साल 2016 में खेला था।
टी-20
टी-20 क्रिकेट और लिस्ट-A में शिराज के आंकड़े
शिराज ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 23 मुकाबले खेले हैं। इसकी 21 पारियों में 19 की शानदार औसत के साथ 23 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.93 की रही है।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/10 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 47 मुकाबले खेले हैं।
इसकी 47 पारियों में 17.52 की औसत से 80 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/21 का रहा है।
वनडे
पहले वनडे के लिए ऐसी है श्रीलंका की टीम
टी-20 सीरीज में मिली 3-0 की हार के बाद श्रीलंका वनडे क्रिकेट में जोरदार वापसी करने को देखेगा। डेब्यू करने वाले शिराज अपने पहले मैच में यादगार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पहले वनडे के लिए श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज।
चोटिल
चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही श्रीलंका की टीम
टी-20 सीरीज से पहले दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रही है।
SLC ने शिराज और ईशान मलिंगा के रूप में 2 नये चेहरों को टीम में जोड़ने के साथ-साथ 3 स्टैंडबाई खिलाड़ियों की भी घोषणा की थी। बोर्ड ने कुसल जेनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में रखा है।
शिराज और ईशान मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका की जगह आए हैं।