पहले दक्षिण अफ्रीका में, फिर नीदरलैंड और अब न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलेगा यह खिलाड़ी
न्यूजीलैंड ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित की है। इस टीम में माइकल रिपोन को जगह मिली है जिनका क्रिकेटिंग करियर काफी रोचक रहा है। दक्षिण अफ्रीका में जन्में और वहीं घरेलू क्रिकेट डेब्यू करने वाले रिपोन नीदरलैंड के लिए 27 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। अब वह न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने की कगार पर हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ रोचक बातें।
दक्षिण अफ्रीका में किया था रिपोन ने घरेलू क्रिकेट डेब्यू
2010-11 सीजन में रिपोन 20 साल की उम्र ने केप कोबराज के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने स्टैंडर्ड बैंक प्रो20 टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेले थे। उसी सीजन उन्हें लिस्ट-ए डेब्यू करने का भी मौका मिला था। अगले सीजन उन्होंने अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया और तीन दिवसीय टूर्नामेंट खेला था। पहले तीन फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 40 रन बनाने के साथ ही छह विकेट भी लिए थे।
2012 में ससेक्स के साथ रिपोन ने साइन किया था कॉन्ट्रैक्ट
2012 सीजन में रिपोन ने इंग्लिश काउंटी क्लब ससेक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और 2013 सीजन तक उनके लिए खेले थे। वह काउंटी में खेलते समय इंग्लैंड के लिए खेलने का सपना देख रहे थे, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया। 2018 में उन्हें न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ओटैगो की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिला और वह पूरी तरह से न्यूजीलैंड में ही घरेलू क्रिकेट खेलने लगे।
2013 में नीदरलैंड के लिए रिपोन ने किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए ही रिपोन ने नीदरलैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था। उन्होंने 2013 में ही वनडे और टी-20 डेब्यू कर लिया था। 2018 से जब वह न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेलने लगे तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मन बना लिया था। नीदरलैंड के लिए खेलते हुए भी 2020 में वह न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे।
इस नियम के कारण न्यूजीलैंड की टीम में आए हैं रिपोन
खिलाड़ी के लिए देश बदलने को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने नियम बनाए हैं। ICC के नियम के मुताबिक एसोसिएट देश के लिए खेलते हुए खिलाड़ी फुल मेंबर के लिए उपलब्ध रह सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मैच में फुल मेंबर की टीमशीट में नाम आने के बाद वह तीन साल तक एसोसिएट देशों के लिए नहीं खेल सकता है। यदि रिपोन ने न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर लिया तो वह तीन साल तक नीदरलैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे।