आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित हुई न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और डेवोन कोन्वे को किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। नीदरलैंड के लिए 27 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके माइकल रिपोन को भी कीवी टीम में जगह दी गई है। आइए जानते हैं इन दौरों के लिए किन खिलाड़ियों को दिया गया है मौका।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कीवी टीम
टॉम लाथम, फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लेवर, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिक्नर और विल यंग। वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद लाथम, डफी, हेनरी, निकोलस और यंग वापस लौटेंगे।
आयरलैंड (टी-20), स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और नीदरलैंड तथा स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। आयरलैंड, नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्त चैपमैन, डेन क्लेवरस लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपोन, बेन सियर्स, इश सोढ़ी और ब्लेयर टिक्नर।
इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे रिपोन
इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था और माइकल रिपोन ने नीदरलैंड के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेले थे। उस सीरीज में उन्होंने नीदरलैंड के लिए तीन मैचों में सबसे अधिक 109 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए थे। नीदरलैंड के लिए उन्होंने नौ वनडे और 18 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 180 और टी-20 में 216 रन बनाए हैं।
इस नियम के कारण न्यूजीलैंड की टीम में आए हैं रिपोन
रिपोन 2013 में ही दक्षिण अफ्रीका से न्यूजीलैंड आ गए थे और यहां घरेलू क्रिकेट खेलने के साथ वह नीदरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे। ICC के नियम के मुताबिक एसोसिएट देश के लिए खेलते हुए खिलाड़ी फुल मेंबर के लिए उपलब्ध रह सकता है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मैच में फुल मेंबर की टीमशीट में नाम आने के बाद वे तीन साल तक एसोसिएट देशों के लिए नहीं खेल सकते हैं।