कौन हैं महिका गौर, जिन्होंने UAE से खेलने के बाद अब इंग्लैंड के लिए किया डेब्यू?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में तेज गेंदबाज माहिका गौर ने डेब्यू किया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह 2 देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वालीं 5वीं महिला खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले सिर्फ 12 साल की उम्र में उन्होंने UAE के लिए अपना टी-20 डेब्यू किया था। ऐसे में आइए इस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं।
UAE के लिए खेल चुकी हैं 19 टी-20 मुकाबले
माहिका साल 2019 से 2022 तक UAE महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं थी और उस टीम के लिए उन्होंने 19 मैच खेले हैं। महिका ने अब 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल लिए हैं और 32.00 की औसत से 10 विकेट लेने में कामयाब रही हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/21 विकेट का रहा है। महिका दक्षिण अफ्रीका में पहली बार खेले गए अंडर-19 महिला विश्व कप में UAE की टीम का हिस्सा थी। उस दौरान उन्होंने 2 विकेट झटके थे।
IPL के कारण पेशेवर क्रिकेटर बनी माहिका
माहिका का जन्म इंग्लैंड के दक्षिण में बसे एक शहर रीडिंग में हुआ था। उन्होंने साल 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एक मुकाबला देखकर पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी बनने का फैसला किया था। इस मुकाबले में दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न भी खेल रहे थे। माहिका का परिवार इंग्लैंड से दुबई चला गया था। वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आकादमी में दाखिला लिया था। यहीं से तेज गेंदबाज बनने की उनकी शुरुआत हुई थी।
बगीचे में गेंदबाजी का अभ्यास करती थीं माहिका
माहिका ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं बगीचे में गेंदबाजी का अभ्यास करती थी। मेरे पिता इस बात से आश्चर्यचकित थे कि मैं हाथ घूमा कर गेंद को इतने अच्छे से कैसे फेंक ले रही हूं। कॉलेज में वह बाएं हाथ के गेंदबाज थे, लेकिन उन्हें कभी क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला था। जब उन्होंने मुझे देखा और उन्हें लगा कि मेरे अंदर क्षमता है तो वह हमेशा मेरे साथ रहे और मेरा साथ दिया।"
इन खिलाड़ियों को आदर्श मानती हैं माहिका
महिका महेंद्र सिंह धोनी और मिचेल स्टार्क को अपना आदर्श मानती हैं और उन्होंने पहले ही एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिया है। वह भी एक दिन धोनी की तरह मैच खत्म करना चाहती हैं। 6 फीट 3 इंच लंबी इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। माहिका ने चमारी अटापट्टू के रूप में इंग्लैंड के लिए अपना पहला विकेट लिया।
ये महिला खिलाड़ी टी-20 में 2 देशों के लिए खेलीं
माहिका के अलावा किम गार्थ (आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया), दीपिका रसंगिका (श्रीलंका, बहरीन) चमानी सेनेविरत्ने (श्रीलंका, UAE) और बर्नडाइन बेजुइडनहॉट (दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड) 2 देशों के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। 16 पुरुष खिलाड़ी भी 2 देशों के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।