कौन हैं इकराम अलीखिल जिन्होंने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के आगे किया शानदार प्रदर्शन?
भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप 2023 में रविवार को पहला बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गत विजेता इंग्लैंड को 69 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने किसी भी प्रारूप में पहली बार इंग्लैंड को हराया है। इस जीत में अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आइए अलीखिल के बारे में जानते हैं।
मुश्किल वक्त में दिखाया साहस
अफगानिस्तान 33वें ओवर में जब अलीखिल क्रीज पर आए तो टीम 174 रन पर 5 विकेट गंवाकर पर संघर्ष कर रही थी। उस मुश्किल वक्त में अलीखिल ने दृढ़ संकल्प और संयम के साथ एक महत्वपूर्ण पारी खेली और अर्धशतक बनाया। उनकी पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान को मुकाबले में प्रतिस्पर्धी स्कोर (284) तक पहुंचने में मदद मिली। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों पर 58 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
16 साल की उम्र में खेला अंडर-19 विश्व कप
अलीखिल का जन्म 29 सितंबर, 2000 को अफगानिस्तान में हुआ था। इस होनहार क्रिकेटर ने मार्च, 2019 में राष्ट्रीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2016 के अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए कम उम्र में ही अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू कर दी थी। इकराम का घरेलू करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने 2017 शपागीजा क्रिकेट लीग में बैंड ए अमीर ड्रैगन्स के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेला।
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में जमाया शतक
इस दौरान उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक 2017 अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में नाबाद शतक बनाना था। उनकी पारी की बदौलत ही अफगानिस्तान की जीत हुई और टीम पहले अंडर-19 एशिया कप खिताब जीतने में कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने विभिन्न घरेलू टूर्नामेंटों में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा। शानदार फॉर्म का पुरस्कार उन्हें 2018 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में जगह पाकर मिला।
2019 में किया वनडे डेब्यू, उसी साल खेले वनडे विश्व कप
अलीखिल ने 2019 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उन्हें 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम में जगह दिलाई, जहां उन्होंने अपने पहले मैच में अर्धशतक बनाया। बीच में उनकी फॉर्म ने उनका साथा छोड़ा जिसके चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम से अपनी जगह तक गंवानी पड़ी। हालांकि, उन्होंने एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की और एक बार फिर विश्व कप टीम में शामिल हुए।
अलीखिल का वनडे विश्व कप और वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
अलिखील वनडे विश्व कप में अपनी टीम की ओर से 7वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 8 मैचों में 33.33 की औसत और 64.10 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। विश्व कप में उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए हैं। अपने ओवरऑल वनडे क्रिकेट करियर में उन्होंने 15 मैचों में 26.91 की औसत और 64.21 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। 86 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 3 अर्धशतक हैं।