भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज के लिए कंगारू टीम में शामिल हुए क्रिस ग्रीन कौन हैं?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने दल में बदलाव किए हैं।
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही कंगारू टीम ने अपने ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दे दिया है और बाकी बचे हुए मैचों में नए खिलाड़ियों को मौका दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने क्रिस ग्रीन को भी अपने दल में शामिल किया है, जो सम्भवतः अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।
आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
परिचय
2014 में शुरू किया अपना प्रोफेशनल करियर
30 वर्षीय ग्रीन अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
उनका जन्म 1 अक्टूबर, 1993 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ। हालांकि, उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में ही की।
2014 में ग्रीन ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया। उन्होंने वन डे कप टूर्नामेंट में न्यू साउथ वेल्स की ओर से साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के साथ अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी।
टी-20
बिग बैश लीग में किया प्रभावित
ग्रीन ने बिग बैश लीग (BBL) 2014-15 में सिडनी थंडर की ओर से अपना टी-20 करियर शुरू किया और शुरुआती कुछ सीजन के बाद वह अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन गए।
उन्होंने BBL में अब तक कुल 89 मैच खेले, जिसमें 29.56 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट के साथ 66 विकेट अपने नाम किए।
बल्लेबाजी में उन्होंने 56 पारियों में 127.06 की स्ट्राइक रेट और 1 अर्धशतक के साथ कुल 540 रन अपने नाम किए।
टी-20 क्रिकेट
टी-20 विशेषज्ञ के रूप में बनाई पहचान
ग्रीन ने BBL के जरिए टी-20 विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बनाई और विश्व भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लिया।
वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), कैरेबियाई प्रीमियर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी हिस्सा ले चुके हैं।
IPL 2020 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 20 लाख रुपये की कीमत पर अपने साथ शामिल किया।
उन्होंने IPL में सिर्फ 1 मैच खेला, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
आंकड़े
190 टी-20 खेल चुके हैं ग्रीन
अपने अब तक के टी-20 करियर में ग्रीन ने 190 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.40 की औसत और 6.98 की इकॉनमी रेट के साथ 159 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 130.21 की स्ट्राइक रेट से 1,168 रन बना लिए हैं।
वह 17 लिस्ट-A मैचों में 19 विकेट और 9 फर्स्ट-क्लास मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं।
डेब्यू
आखिरी 2 टी-20 मैचों के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं ग्रीन
मैथ्यू वेड की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज के शुरुआती 2 मैचों को हारकर पिछड़ रही है और तीसरा टी-20 मैच 28 नवंबर को गुवाहटी में खेलेगी।
ऐसी उम्मीद है कि ग्रीन सीरीज के चौथे या 5वें मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
बता दें कि सीरीज का चौथा टी-20 मैच 1 दिसंबर को रायपुर में और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाना है।