पेरिस ओलंपिक में भारत के सबसे युवा और उम्रदराज एथलीट कौन हैं?
क्या है खबर?
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पूरी तरह तैयार है।
देशवासियों को उम्मीद है कि भारतीय दल इस बार पदक के मामले में अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ेगा।
इस दल में उम्र का विशेष समावेश भी देखने को मिलेगा। 72 एथलीट तो पहली बार ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंग।
इस बीच जानते हैं कि भारतीय दल में सबसे युवा और उमद्रराज खिलाड़ी कौन है।
युवा
14 वर्षीय धिनिधि हैं सबसे युवा एथलीट
भारतीय दल में शामिल तैराक धिनिधि देसिंघु पेरिस ओलंपिक में भारत की सबसे युवा एथलीट होंगी। उनकी उम्र 14 साल 2 महीने है।
वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में मुकाबला करेंगी। वह भारत से ओलंपिक जाने वाली दूसरी सबसे युवा एथलीट भी हैं।
सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी के तौर पर ओलंपिक में भाग लेने का रिकॉर्ड आरती साहा के नाम है।
उन्होंने साल 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में केवल 11 साल की उम्र में हिस्सा लिया था।
उम्रदराज
रोहन बोपन्ना होंगे भारतीय दल के सबसे उम्रदराज एथलीट
भारतीय दल में टेनिस सुपरस्टार रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज एथलीट हैं। वह 44 साल 4 महीने और 22 दिन की उम्र में ओलंपिक में शिरकत करेंगे।
इससे पहले वह 2012 के लंदन और 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं। इस बार वह कर्नाटक के टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी के साथ ओलंपिक में उतरेंगे।
बोपन्ना इस साल की शुरुआत में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले और नंबर-1 रैंकिंग वाले सबसे उम्रदराज एथलीट बने थे।