IPL 2020: रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम का बल्लेबाज़ी विभाग है कितना मज़बूत
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का आगाज़ 29 मार्च, 2020 से होगा। IPL के अब तक के इतिहास पर नज़र डालें तो बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी के मद्देनज़र टीम मालिकों ने IPL 2020 की नीलामी में बेहतरीन बल्लेबाज़ों को खरीदने पर विशेष ध्यान दिया है। IPL 2020 के आगाज़ से पहले रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम का बल्लेबाज़ी विभाग कितना मज़बूत है।
कोलकाता नाइट राइडर्स- 5/10
IPL 2020 में सभी टीमों की बल्लेबाज़ी देखने के बाद हमें सबसे कमज़ोर बल्लेबाज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की लगी। इस सीज़न KKR के पास क्रिस लिन का विकल्प नहीं दिख रहा है। कोलकाता ने भले ही टॉम बैंटन को टीम में शामिल किया है, लेकिन भारतीय पिचों पर बैंटन से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। पूरी टीम की बल्लेबाज़ी शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गेन, नितीश राणा और आंद्रे रसेल के इर्द-गिर्द दिख रही है।
राजस्थान रॉयल्स- 6/10
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2020 के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह यशस्वी जयस्वाल को ओपनिंग स्लॉट के लिए खरीदा है, लेकिन युवा यशस्वी पर अभी ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है। साथ ही मिडिल ऑर्डर में टीम में डेविड मिलर और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ी हैं। यह दोनों ही बल्लेबाज़ पिछले कुछ वक्त से तेज़ी से रन बनाने में फेल रहे हैं। राजस्थान का बल्लेबाज़ी विभाग पूरी तरह से स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जोस बटलर पर निर्भर है।
सनराइज़र्स हैदराबाद- 6.5/10
सनराइज़र्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की मज़बूत कड़ी उनके दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो हैं। पिछले सीज़न में पूरी टीम इन दोनों पर ही निर्भर दिखी थी। मिडिल ऑर्डर में टीम में तेज़ी से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की भी कमी है। टीम में भले ही मोहम्मद नबी, मनीष पांडे प्रियम गर्ग और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज़ हैं, लेकिन SRH को IPL 2020 में मैच फिनिशर की कमी ज़रूर खलेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 7/10
RCB की टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में दो महान बल्लेबाज़ हैं। टीम की बल्लेबाज़ी की मुख्य कड़ी भी यही दोनों बल्लेबाज़ हैं। इन दोनों के अलावा RCB की टीम में मिडिल ऑर्डर में कोई बड़ा नाम नहीं है। हालांकि, आरोन फिंच के आने से बल्लेबाज़ी विभाग कुछ मज़बूत हुआ है, लेकिन इस साल भी RCB को मैच फिनिशर की कमी खलने वाली है। फिर भी देवदत्त पडिक्कल और मोईनल अली बल्लेबाज़ों को मज़बूत करते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब- 7.5/10
किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल की तुलना में इस साल अपने बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत करने में विशेष ध्यान दिया है। ग्लेन मैक्सवेल के टीम में आने से बल्लेबाज़ी विभाग काफी मज़बूत हुआ है। इसके साथ ही टीम में पहले से ही केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज़ खान और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज़ मौजूद थे। फिनिशर के तौर पर इस साल जेम्स नीशम, के गौतम और दीपक हुड्डा भी मौजूद हैं, जो बल्लेबाज़ी को मज़बूत करते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स- 8/10
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ी विभाग को इस साल हमने 8/10 रेटिंग दी है। टीम के अधिकतर बल्लेबाज़ जैसे शेन वॉटसन, एमएस धोनी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना और मुरली विजय इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, फिर भी CSK की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी यह है कि उसके अधिकतर बल्लेबाज़ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। टीम में फिनिशर के रूप में भी सैम कर्रन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
दिल्ली कैपिटल्स- 8.5/10
IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज़ी काफी मज़बूत नज़र आ रही है। पिछेल सीज़न भी इस टीम की सबसे बड़ी ताकत इसकी बल्लेबाज़ी ही थी। जेसन रॉय, शिमरन हेटमायर, एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस के आने से दिल्ली की बल्लेबाज़ी और मज़बूत हो गई है। इसके साथ ही टीम में पहले से भी पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज़ मौजूद थे। अक्षर पटेल, कीमो पॉल और अश्विन जैसे ऑलराउंडर बल्लेबाज़ी को और मज़बूत करते हैं।
मुंबई इंडियंस- 9/10
IPL 2020 में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी सबसे मज़बूत नज़र आ रही है। पिछले साल की तुलना में टीम की बल्लेबाज़ी अधिक मज़बूत दिख रही है। मुंबई की बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी ताकत क्रिस लिन, क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या हैं। इसके साथ ही टीम में क्रुणाल पंड्या, शरफेन रदरफोर्ड और नाथन कुल्टर नाइल जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। इसी को देखते हुए हमनें इस टीम को सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ी वाली टीम बताया है।