Page Loader
टेस्ट क्रिकेट में किस बल्लेबाज ने एक ही मैदान पर बनाए सबसे ज्यादा रन? जानिए आंकड़े
महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा का बल्ला श्रीलंका में खूब चलता था (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट में किस बल्लेबाज ने एक ही मैदान पर बनाए सबसे ज्यादा रन? जानिए आंकड़े

Jul 19, 2025
03:13 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचा है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए एक मैदान उनका किला साबित हुआ है। वे वहां उतरते ही रनों की बारिश कर देते हैं। क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने एक ही मैदान पर इतने रन बनाए कि आज तक उनके आस-पास भी कोई नहीं पहुंच पाया। ऐसे में आइए एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1

महेला जयवर्धने (2,921 रन, सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो) 

पहले स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर 27 टेस्ट मैच खेले और इसकी 42 पारियों में 74.89 की उम्दा औसत के साथ 2,921 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से यहां 11 शतक और 9 अर्धशतक निकले थे। जयवर्धने का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन रहा। उन्होंने यह पारी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2006 में खेली थी।

#2

महेला जयवर्धने (2,382 रन, गाले इंटरनेशनल स्टेडियम) 

इस सूची में दूसरे स्थान पर भी जयवर्धने ही हैं। उन्होंने श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 टेस्ट की 37 पारियों में 70.05 की औसत के साथ 2,382 रन बनाए थे। उनके बल्ले से इस मैदान पर 12 अर्धशतक और 7 शतक निकले थे। उनका यहां सर्वश्रेष्ठ स्कोर 237 रन रहा था। जयवर्धने ने इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला साल 1998 में खेला था। आखिरी बार वह 2014 में यहां खेलते हुए नजर आए थे।

#3

कुमार संगाकारा (2,312 रन, सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो)

तीसरे स्थान पर श्रीलंका के एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा हैं। उन्होंने कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 22 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 34 पारियों में 74.58 की औसत से 2,312 रन बनाए थे। उनके बल्ले से यहां 8 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे। संगाकारा का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 287 रन रहा था। उन्होंने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में खेला था।

#4

एंजेलो मैथ्यूज (2,253 रन, गाले इंटरनेशनल स्टेडियम) 

इस सूची के चौथे स्थान पर भी श्रीलंका के ही एक और दिग्गज खिलाड़ी का कब्जा है। एंजेलो मैथ्यूज ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में 34 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 59 पारियों में उनके बल्ले से 44.17 की औसत से 2,253 रन निकले थे। उन्होंने इस मैदान पर 2 शतक और 17 अर्धशतक जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा था। मैथ्यूज ने साल 2025 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।