भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ बोले- रोहित जैसे अलग ही पिच पर खेल रहे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया है। रोहित की पारी से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ काफी प्रभावित हुए हैं। वॉ ने कहा, "रोहित शर्मा की क्लास अलग है। जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों को दबाव में डाल देते हैं। आज ऐसा लगा कि जैसे वो अलग पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी लय बेहतरीन है।"
अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं रोहित
रोहित ने भारत की पारी के पहले ओवर में ही पैट कमिंस को तीन चौके लगा दिए थे। हिटमैन ने 66 गेंदों में अपना अर्धशतक आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत पूरा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक वह 56 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 177 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद रोहित की पारी की खूब तारीफ हो रही है।